चमकी बुखार से हुई मौतों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आवास के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

 पटना
 बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की चपेट में आने से अब तक 132 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस पर भारतीय युवा कांग्रेस और बिहार कांग्रेस इकाई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के दिल्ली स्थित आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
 
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्ष 2014 में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए बिहार का दौरा किया था। उस समय उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने और राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।
 वहीं पटना में जेपी गोलंबर के पास कांग्रेस के छात्र संगठन के सदस्यों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि पिछले महीने से बिहार में चमकी बुखार का कहर देखने को मिल रहा है। अब तक भारी संख्या में बच्चें चमकी बुखार की चपेट में आ चुके हैं जिसको लेकर राज्य सरकार सवालों के घेरे में है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *