चने का शत-प्रतिशत उपार्जन सुनिश्चित करें: मंत्री पटेल

भोपाल

किसान कल्याण  एवं कृषि विकास मंत्री  कमल पटेल ने शत प्रतिशत उपार्जन तक चने की खरीद जारी रखे जाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने प्रदेश के सर्वाधिक चना उत्पादन करने वाले पंद्रह जिलों की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी कई जिलों में चना उपार्जन लक्ष्य से काफी कम है। अत: उपार्जन के कार्य में तेजी लाते हुए सम्पूर्ण  उपार्जन तक खरीदी कार्य जारी रखा जाये।

मंत्री  पटेल ने कहा कि पोर्टल चालू रखते हुए  किसानों को एसएमएस भेजे जायें, जिससे पंजीकृत किसान अपनी चने की उपज को मंडी आकर बेच सकें।  उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए खरीदी का कार्य मंडियों के शेड में एवं पूर्व से निर्धारित वेयर हाउस में ही करने के निर्देश भी दिए हैं।

समीक्षा बैठक में विदिशा, दमोह, नरसिंहपुर, छतरपुर, राजगढ और पन्ना में पचास प्रतिशत से कम चना उपार्जन पर मंत्री  पटेल ने अप्रसन्नता व्यक्त की।  बैठक में बताया गया कि अब तक अशोकनगर में 95 प्रतिशत से अधिक चना उपार्जन हो चुका है। देवास और शिवपुरी में 80 प्रतिशत, हरदा, सीहोर में 70 प्रतिशत, सागर, मंदसौर में 60 प्रतिशत से अधिक चने का उपार्जन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *