चंडीगढ़ ने कबड्डी में लड़कों का अंडर-21 स्वर्ण पदक जीता

पुणे
चंडीगढ़ ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कबड्डी स्पर्धा के लड़कों के अंडर-21 के रोमांचक फाइनल में तमिलनाडु को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विज्ञप्ति के अनुसार दोनों टीमें निर्धारित समय तक 36-36 से बराबरी पर थी। चंडीगढ़ ने ‘गोल्डन रेड’ के जरिये 41-40 से जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश ने और केरल ने अंडर-21 लड़कों के वर्ग के कांस्य पदक हासिल किये। हरियाणा ने बाकी तीनों वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया था, जिसमें से उसने दो में पहला स्थान हासिल किया जबकि एक में उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

#PressRelease :

Haryana win two #Kabaddi gold as HP and Chandigarh win one each at #KheloIndiaYouthGameshttps://t.co/NDV7fR0RdD@Ra_THORe @Media_SAI #SAI #KheloIndia #KIYG2019 🇮🇳

— Khelo India (@kheloindia) January 18, 2019

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *