ग्रामीणों की हर समस्या और परेशानी का होगा समाधान : मंत्री प्रियव्रत सिंह

भोपाल

ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के ग्राम पीपल्याकुल्मी में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर में ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी और मौके पर ही निराकरण भी किया। सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या एवं परेशानी का समाधान किया जायेगा।

ऊर्जा मंत्री सिंह ने  कैलाश पाटीदार की करंट से मृत्यु पर उनकी पत्नी को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया। करंट लगने से भैसों की मृत्यु पर उनके मालिकों को 30-30 हजार रूपये की सहायता राशि के चेक दिये।  सिंह ने ग्राम झीरिया खेड़ी के शासकीय माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य के विरूद्ध विभागीय जाँच के निर्देश दिये। शिविर में प्राचार्य के विरूद्ध विद्यार्थियों ने शिकायत की थी।

शिविर में 387 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 297 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। शिविर में 90 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए।

सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये अनार सहित अन्य नगदी फसल को प्राथमिकता दें। उन्होने गैस कनेक्शन भी वितरित किये। इस दौरान पूर्व सांसद  नारायण सिंह आमलाबे एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *