गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक को लेकर जानिए क्या बोले ईशांत शर्मा

 नई दिल्ली 
कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया के तमाम क्रिकेट इवेंट्स स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। इस बीच इस बात पर लगातार बहस हो रही है कि जब क्रिकेट वापस शुरू होगा, तो गेंदबाजों को गेंद पर लार या पसीना लगाने की इजाजत होगी या नहीं। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इसको लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जब दोबारा शुरू होगा, तो खिलाड़ियों को नए नियमों को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा।

ईशांत ने हालांकि कहा है कि वह इस बारे में ज्यादा सोच नहीं रहे हैं और इस समय वर्तमान में रहना चाहते हैं। ईशांत ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बात करते हुए कहा, 'हम जानते हैं कि क्रिकेट में कुछ बदलावों को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेटर नए नियमों के आदि हो जाएंगे, चाहे वो जो भी हों। अगर सार का इस्तेमाल बंद होता है तो आप अपनी इच्छा के मुताबिक गेंद चमका नहीं पाओगे, लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं है आपको इसका आदि होना होगा।'
 
'सुबह 5 बजे उठकर रनिंग के लिए जाता हूं'

उन्होंने कहा, 'लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इन सब चीजों के बारे में ज्यादा सोच नहीं रहा। मुझे लगता है कि वर्तमान में रहना जरूरी है बजाए ज्यादा दूर की सोचने।' ईशांत ने माना कि वह लॉकडाउन के शुरू में काफी परेशान थे, लेकिन अनुशासन में रहने के लिए उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल लिया।' 31 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं सुबह 5 बजे उठता हूं और रनिंग सेशन करता हूं और फिर फिट रहने के लिए वर्कआउट करता हूं। मुझे लगता है कि अगर आपको शीर्ष  स्तर पर खेलना है तो अनुशासन में रहना ज्यादा जरूरी है।' ईशांत ने साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को अपना बेस्ट कोच बताया है। 
 

'जितने कोचों को देखा उनमें पोंटिंग बेस्ट'

12 साल के अपने करियर में ईशांत पोंटिंग के खिलाफ भी खेले हैं और कई बार उनका विकेट भी लिया है। कैपिटल्स में उन्हें पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने का मौका मिला। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं जितने भी कोच से मिला हूं, पोंटिंग उसमें बेस्ट हैं। मैं जब पिछले साल आईपीएल में वापसी कर रहा था तो काफी नर्वस था। मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मैं पहली बार खेलने जा रहा हूं, लेकिन उन्होंने मुझे पहले दिन से काफी आत्मविश्वास दिया।' ईशांत ने बताया, 'पोंटिंग ने मुझसे कहा कि तुम सीनियर खिलाड़ी हो और तुम्हें युवा खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। किसी बारे में चिंता मत करो, तुम मेरी पहली पसंद हो।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *