गुरु पूर्णिमा पर मुस्लिम महिलाओं ने किया पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर का पूजन

वाराणसी
वाराणसी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने यहां गंगा-जमुनी तहजीब की एक अनोखी मिसाल पेश की। मुस्लिम समाज के तमाम लोग मंगलवार को अपने गुरु का पूजन करने पातालपुरी मठ पहुंचे, जहां उन्होंने रीति-रिवाज के साथ पीठाधीश्वर महंत बालक दास का पूजन किया।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नैशनल सदर नाजनीन अंसारी ने मुस्लिम महिलाओं के साथ अपने गुरु महंत बालक दास की आरती उतारी और रामनामी दुपट्टा भेंट किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि गुरु का स्थान जाति और धर्म से ऊपर होता है और इसी सोच के साथ उन्होंने गुरु का पूजन किया है।

इस अवसर पर पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने कहा कि ‘पातालपुरी मठ ईश्वर का स्थान है। यहां धर्म-जाति का भेद नहीं हो सकता। यहां होने वाली रामकथा में भी मुस्लिम समुदाय के लोग भाग लेते हैं। हमारा मठ रामानंदी सम्प्रदाय का है जहां धर्म जाति का भेद किया ही नहीं जा सकता। हमारे संप्रदाय के ही संत कबीर भी काशी में ही धार्मिक और सामाजिक एकता के अग्रदूत थे।'
'देश को जोड़ने वाले गुरू की जरूरत'
तमाम मुस्लिम महिलाओं के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए नाजनीन अंसारी ने कहा कि ‘देश और समाज को जोड़ने वाले गुरु की जरूरत है। जो तोड़ने और अलग करने की बात करता है, नफरत फैलाता है वही किसी का गुरू नहीं हो सकता। भेदभाव करने वाला इंसान किसी धर्म का गुरू नहीं हो सकता है।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *