गुणवत्तापरक शोध हेतु कृषि विवि व ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में अनुबंध

रायपुर
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर और ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर मध्य बीच आज यहां शिक्षा, अनुसंधान एवं शोध कार्य की गुणवत्ता में बढ़ोतरी हेतु आपसी समझौता किया गया। समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय के शोधार्थी एक दूसरे के यहां जाकर शोध कार्य कर सकेंगे और वहां उपलबध अधोसंरचनाओं और संसाधनों को उपयोग कर सकेंगे। दोनों विश्वविद्यालय सूचनाओं का आदान-प्रदान भी करेंगे। समझौता ज्ञापन पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डॉ. एस.के. पाटील और ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्याालय की ओर से कुलपति डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये। ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा ई-गवर्नेन्स को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित प्रबंध सूचना प्रणाली (एम.आई.एस.) को अपनाने हेतु भी अनुबंध किया गया।

कृषि महाविद्यालय, रायपुर के संगोष्ठी कक्ष में आयोजित अनुबंध समारोह में दोनों विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापरक शोध को बढ़ावा देने के लिए एम.एस.सी. एवं पी.एच.डी. के शोधार्थियों को अनुसंधान हेतु एक-दूसरे के यहां उपलब्ध संसाधनों के उपयोग की सुविधा मिलेगी। इसके तहत उद्यानिकी, कीट विज्ञान, पौध रोग विज्ञान, अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन, सस्य विज्ञान, मृदा विज्ञान, पादप कार्यिकी, जैव रसायन, सांखियकी, अर्थशास्त्र, विस्तार, कम्प्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य विभागों के शोधार्थियों को यह सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही अनुबंध के तहत ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में ई-गवर्नेन्स को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु काउंसलिंग से लेकर फीस भुगतान, परीक्षा प्रणाली, ई-लायब्रेरी, वेतन भुगतान, निविदा आदि प्रक्रियाएं आॅनलाईन करने हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा विकसित प्रबंध एवं सूचना प्रणाली को पूर्णतया अपनाया जाएगा। इसके लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ओडिशा कृषि विश्वविद्यालय को सॉफ्टवेयर तथा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *