गरीब कल्याण रोजगार अभियान 24 जिलों में शुरू

भोपाल

केंद्र सरकार द्वारा आज से शुरू किए गए गरीब कल्याण रोजगार अभियान में एमपी के 24 जिले शामिल हैं। देश भर इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रदेश के बालाघाट, झाबुआ, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सतना, सागर, पन्ना, भिंड, अलीराजपुर, बैतूल, खंडवा, शहडोल, धार, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, खरगोन, शिवपुरी, बड़वानी, सीधी और सिंगरौली में इस अभियान पर काम शुरू हुआ है। अभियान के अंतर्गत मिशन मोड में 6 राज्यों में 50 हजार करोड़ के काम कराए जाएंगे। अभियान में 116 जिलों में प्रवासी श्रमिकों को 125 दिनों के लिए काम देने की व्यवस्था की गई है। अभियान में बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड और उड़ीसा के प्रवासी मजदूरों को लाभ मिल सकेगा। गौरतलब है कि मनरेगा के अंतर्गत इन 24 जिलों में वर्तमान में 5.08 लाख कार्य प्रगतिरत हैं। इन कार्यों में जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्य, कुआं निर्माण, पौधरोपण, आंगनवाड़ी भवन, पंचायत भवन, सड़कें , गौशाला, व्यक्ति मूलक कार्य, रेलवे संबंधी कार्य इत्यादि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *