गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किया जाना राज्य के साथ अन्याय

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को गरीब कल्याण रोजगार योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं करने पर तीखे एक बार फिर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने भाजपा सांसदों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि उन्हें राज्य के हित में प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए। कैबिनेट उपसमिति गोबर का दाम तय करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोठान समितियों के जरिए गोबर की खरीदी होगी।
कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक के बाद राजीव भवन में मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ को गरीब कल्याण योजना में शामिल नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश की 40 फीसदी आबादी गरीबी से नीचे जीवन यापन करती है। खुद केन्द्र सरकार ने 28 में से 10 जिले को आकांक्षी जिला घोषित कर रखा है। बावजूद इसके इस योजना से दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि वे इस सिलसिले में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिख चुके हैं। श्री बघेल ने राज्य के भाजपा नेताओं की खामोशी पर भी नाराजगी जताई और कहा कि प्रदेश के किसी नेता की इतनी हैसियत नहीं है कि वे प्रधानमंत्री के सामने कुछ बोल सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के  भाजपा सांसदों को इसको लेकर केन्द्र को पत्र लिखना चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार की हर गतिविधि चुनाव से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में छूट के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार आया है। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है। श्री बघेल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते स्टील, एल्युमिनियम और अन्य औद्योगिक इकाईयां बंद हो गई थी। इस वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और छह राज्यों ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है, लेकिन छत्तीसगढ़ ने ऐसा कुछ नहीं किया है। श्री बघेल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी खदानें चालू रही हैं।
उन्होंने गोबर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना का विपक्ष विरोध नहीं कर पा रहा है। कैबिनेट उपसमिति गोबर का दाम तय करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोठान समितियों के जरिए गोबर की खरीदी होगी। उन्होंने कहा कि उन लोगों के हाथ में पैसा जाएगा, जिनके हाथ में कुछ नहीं है।मुख्यमंत्री ने वनोपज की खरीदी और अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर आदमी को रोजगार मिले, यह सरकार की कोशिश है। कोरोना मामले पर उन्होंने कहा कि कोरोना भारत में विकराल रूप ले रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा केन्द्र सरकार को सचेत किया था। परन्तु इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *