खिलाड़ी बनना चाहते थे मार्टिन फ्रीमैन

लॉस एंजेलिस
अभिनेता मार्टिन फ्रीमैन का कहना है कि उनका सपना हमेशा से एक खिलाड़ी बनने का था। टीवी सीरीज 'शरलॉक' में निभाए गए डॉक्टर वॉटसन के किरदार के लिए मशहूर फ्रीमैन के मुताबिक खेलों की दुनिया उन्हें हमेशा से आकर्षित करती थी।

फ्रीमैन ने कहा, "मैं पहले एक फुटबॉलर और फिर एक स्क्वॉश प्लेयर बनना चाहता था। मेरे पास मौका भी था क्योंकि मैं इनमें काफी अच्छा था। लेकिन 14 या 15 साल की उम्र में इससे मेरा मोहभंग हो गया और मैंने एक युवा थिएटर का दामन थाम लिया।"

इस इंटरव्यू के दौरान फ्रीमैन ने अपनी पसंदीदा किताबों और आदतों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मशहूर लेखक जॉर्ज ऑरवेल की लिखी 'एनिमल फॉर्म' ने निजी जिंदगी में उनकी काफी मदद की है।

फ्रीमैन ने कहा, "मैं 11 साल का था और मेरे द्वारा पढ़ी गई किताबों में एनिमल फॉर्म सबसे अच्छी थी। इसने दुनिया को देखने के मेरे भविष्य के तरीके पर काफी प्रभाव डाला।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *