क्वारांटाइन सेंटर में सांप काटने से युवक की मौत,दूसरे में गर्भ में बच्चे की मौत

मुंगेली-कवर्धा
कोरोना संक्रमण से बचाने बनाये गए क्वारांटाइन सेंटरों की खामियां अब सामने आने लगी है। दो अलग जगहों के मामले में दो मौत के बाद लोगों की नाराजगी भी बढ़ गई है। ग्रामपंचायत किरना में क्वारांटाइन सेंटर में सो रहे योगेश कुमार वर्मा को जहरीले सांप ने काट लिया।  उसे सीधे जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ते देख डाक्टरों ने उसे सिम्स रेफर कर दिया। सिम्स ले जाते वक्त तखतपुर के पास रास्ते में ही श्रमिक युवक की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक और उसकी पत्नी पुणे महाराष्ट्र से लौटे हुए हैं। मुंगेली लौटने के बाद एक दिन पंडरभट्टा क्वारांटाइन  सेंटर में रुके हुए थे।इसके बाद कल सुबह वह अपने गृह ग्राम किरना क्वारांटाइन  सेंटर गये। जहां रात में मृतक क्वारांटाइन  सेंटर के मैदान में जमीन पर सोया हुआ था। इस दौरान आज सुबह लगभग 4 बजे के आसपास उसे जहरीले सांप ने काट लिया।

इधर कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डबरी के आश्रित ग्राम पंचायत बिजाईभाटा में क्वारांटाइन सेंटर में एक गर्भवती महिला यशोदा रात्रे रह रही थी। गर्भवती महिला यशोदा को कल सुबह हल्का दर्द हुआ वही रात में अधिक प्रसव पीड़ा हुआ। इसके बाद वहां के लोगों ने 112 को फोनकर बुलाया लेकिन 112 भी काफी विलंब से आया तब तक महिला परेशान रही। वाहन के आने के बाद रात में ही पंडरिया के स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उच्च अधिकारी का कोई आदेश न होना बताकर डिलवरी नहीं कराया। इससे महिला को अधिक परेशानी हुई। पंडरिया स्वास्थ केंद्र में क्वारांटाइन  में रह रही गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल में ही यशोदा के बच्चे की मौत पेट में ही हो गई, जिसका आॅपरेशन कर बाहर निकाला गया। दोनों घटना को बाद से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *