क्रिकेट का कमाई कनेक्शन: WC से टीम इंडिया आउट, विज्ञापन कारोबार को बड़ा झटका

 
नई दिल्ली 

टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हार के साथ ही तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना इस बार टूट गया, लेकिन सिर्फ टीम को ही झटका नहीं लगा बल्कि वर्ल्ड कप की आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स को इससे बड़ा झटका लगा है. भारत के बाहर होने के बाद स्टार को सिर्फ विज्ञापन से ही 10 से 15 करोड़ रुपये का चूना लगने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही भारत के फाइनल में नहीं खेलने से रेस्टोरेंट और मल्टीप्लेक्स को मैच के जरिए होने वाली बड़ी कमाई की संभावना भी खत्म हो गई है क्योंकि दर्शकों की रुचि इस मैच में कम हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत अगर फाइनल में पहुंचता तो स्टार विज्ञापन के लिए प्रति सेकंड 25 से 30 लाख वसूलता, लेकिन अब वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में विज्ञापन के लिए महज 15 से 17 लाख ही ले सकेगा. वहीं भारतीय टीम के फाइनल में नहीं होने से रेस्टोरेंट और मल्टीप्लेक्स में होने वाली कमाई पर असर पड़ सकता है. माना जा रहा है बड़े स्क्रीन पर मैच दिखाने के एवज में बड़े रेस्टोरेंट और मल्टीप्लेक्स अच्छी खासी कमाई करते. ऐसा नहीं होने से अब माना जा रहा है कि 50 से 100 करोड़ का नुकसान हो सकता है.

मिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि वर्ल्ड कप से स्टार को 1,800 करोड़ रुपये का राजस्व होना था, लेकिन अब उसमें कमी आ सकती है. भारत के बाहर होने से कितना नुकसान हुआ है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी खिताबी मैच के बाद आ सकती है.

2015 से डबल कमाई

प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया उम्मीद कर रहा था कि 1,200 से 1,500 करोड़ रुपये टीवी विज्ञापन और 300 करोड़ हॉटस्टार के जरिए कमाई होगी. 2015 के वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार डबल कमाई की उम्मीद थी. 4 साल पहले वर्ल्ड कप से स्टार इंडिया को 700 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इस बार वर्ल्ड कप के लिए स्टार ग्रुप ने कम से कम 40 बड़ी कंपनियों के साथ करार किया हुआ है.

भारत में वर्ल्ड कप से पहले हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया को पिछले साल की कमाई की तुलना में मामूली बढ़ोतरी हुई. पिछले साल आईपीएल-11 से 1800 से 2000 करोड़ की कमाई हुई थी जबकि इस बार उसे 2000 करोड़ से ज्यादा (2500 करोड़ तक अनुमानित) की आमदनी हुई. आईपीएल-10 में यही कमाई 1300 करोड़ तक थी.

तो क्या घटेंगे दर्शक

अब भारत वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुका है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों के पास रविवार को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है. क्रिकेट के दीवानों को एक नए वर्ल्ड चैंपियन का इंतजार है, टेलीविजन पर इस खिताबी जंग को कितने दर्शक देखेंगे यह तो वक्त बताएगा. हालांकि माना जा रहा है कि इस बड़े मैच में दर्शकों की संख्या में कमी आएगी, लेकिन एक नजर डालते हैं कि किस खिताबी जंग को दुनिया के सबसे ज्यादा लोगों ने देखा.

भारत-पाक मैच ने ध्वस्त किए रिकॉर्ड

क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. क्रिकेट में फुटबॉल, टेनिस और बेसबॉल जैसे अन्य खेलों की तुलना में वैश्विक स्तर पर कम कमाई होती है, लेकिन जब बात क्रिकेट के बड़े मुकाबलों में टीवी दर्शकों की आती है तो यह अन्य खेलों को बड़ी चुनौती दे रहा होता है.

क्रिकेट के दीवानों की संख्या दुनियाभर में है. इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप का सबसे चर्चित मुकाबला रहा भारत और पाकिस्तान के बीच का, जो 16 जून को खेला गया. कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले ने क्रिकेट मैच देखने के अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इससे पहले सबसे ज्यादा मैच देखने का रिकॉर्ड 2011 का वर्ल्ड कप वो फाइनल मैच था जो भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया और टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *