क्या हुआ जब आमने-सामने आईं अक्षय कुमार की एक्स-गर्लफ्रेंड्स शिल्पा और रवीना?

हाल ही में हुआ उमंग 2019 का समारोह काफी रोमांचक और मजेदार रहा, जिसमें फिल्मी सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस और अपियरेंस से यादगार बना दिया। इस फंक्शन में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर तक तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। वैसे तो इस फंक्शन में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं, लेकिन एक खास चीज जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वह था अक्षय कुमार की एक्स-गर्लफ्रेंड्स शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का आमना-सामना।

जी हां, इस अवॉर्ड फंक्शन में शिल्पा और रवीना भी शामिल हुईं। किसी जमाने में दोनों ऐक्ट्रेसेस ने अलग-अलग वक्त पर अक्षय कुमार को डेट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना और अक्षय ने गुपचुप तरीके से सगाई तक कर ली थी। खैर, बाद में दोनों अलग हो गए। अक्षय लंबे समय शिल्पा के साथ भी रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बात नहीं बनी। अक्षय कुमार की वजह से ही रवीना और शिल्पा के बीच दरार आ गई थी और कहा जाने लगा था कि वे कभी दोस्त नहीं बन पाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं है।

शिल्पा और रवीना अपनी पास्ट लाइफ को भुला चुकी हैं और अपनी-अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में काफी खुश हैं। उमंग 2019 के दौरान भी शिल्पा और रवीना जब एक-दूसरे से टकराईं तो उन्होंने एक-दूसरे को नजरअंदाज नहीं किया, बल्कि हाथ पकड़े नज़र आईं। दोनों के बीच बॉन्डिंग कितनी गहरी है, यह आप इस फोटो को देखकर भी अंदाज़ा लगा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *