कौन सा देश बना PUBG का ‘वर्ल्ड चैंपियन’

ज्यादातर लोग 'esports' टर्म से अनजान हैं, इसका नाम सुनते ही लोगों के मन में सवाल आता है कि इसमें किस तरह की प्ले ऐक्टिविटीज शामिल हैं। लेकिन बात करें PUBG की तो ज्यादातर लोगों को पता है कि esports क्या है और इस बारे में क्यों बात की जा रही है। यहां तक कि जो लोग सिर्फ पबजी मोबाइल के बारे में जानते हैं और गेम कंसोल के बारे में नहीं, उन्हें भी पता है कि यह टर्म क्या है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं कॉम्पिटिटिव PUBG की जिसे प्रफेशनल्स द्वारा खेला जाता है और यह खबर भी उसी के बारे में है। यहां हम आपको अब तक के पहले PUBG Nations Cup के बारे में बता रहे हैं, जिसमें अलग-अलग देशों की शानदार टीमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अपने देश को रिप्रेजेंट करती हैं। इसी खेल में रूस ने चैंपियन का खिताब हासिल किया है।

पबजी इस्पोर्ट्स ने ट्वीट कर रूस की इस जीत की जानकारी दी है। साथ ही रूस की टीम को इसके लिए बधाई भी दी है। रूस ने साउथ कोरिया को हराकर यह जीत हासिल की है।

साउथ कोरिया के सियोल में 3 दिन के इस इवेंट की शुरुआत 9 अगस्त को हुई, जहां शुरुआती 2 दिनों में रूस टॉप 2 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया और तीसरे पायदान पर रहा। साउथ कोरिया पहले और दूसरे दिन लीड करती नजर आई लेकिन तीसरे और फाइनल के दिन रूस ने साउथ कोरिया को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस खेल में रूस को 127 पॉइंट्स मिले, वहीं दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया को 123 पॉइंट्स के साथ ही संतोष करना पड़ा।

 

गेम में 106 पॉइंट्स के साथ कनाडा को तीसरा स्थान मिला। इसके बाद चौथे से लेकर दसवें पोजिशन पर क्रमश: वियतनाम, जर्मनी, थाइलैंड, चीनी ताइपे, चीन, अर्जेंटीना और यूएसए की टीमें रहीं। बता दें कि पहले PUBG Nations Cup में दुनियाभर की 16 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया और वर्ल्ड चैंपियन को 500,000 डॉलर का इनाम मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *