कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, टी-20 में किया ये बड़ा कीर्तिमान

 
बेंगलुरु     

भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

कोहली ने 2007 में टी-20 में डेब्यू किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किए. वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे.

यही नहीं कोहली टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने गौतम गंभीर (4242) को पीछे छोड़ा. महेंद्र सिंह धोनी (5375) ने टी-20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाए हैं.
 
कोहली से पहले टी-20 में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में गेल (12457), ब्रेंडन मैक्कुलम (9922), कीरोन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701), डेविड वॉर्नर (8375) और सुरेश रैना शामिल हैं.

कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाए, जबकि डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े.

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. क्रिस गेल  –  366 पारी, 12457 रन, 21 शतक, 77 अर्धशतक

2. ब्रेंडन मैक्कुलम – 364 पारी, 9922 रन, 7 शतक, 55 अर्धशतक

3. कीरोन पोलार्ड – 419 पारी, 9087 रन, 1 शतक, 45 अर्धशतक

4. शोएब मालिक – 324 पारी, 8701 रन, 51 अर्धशतक

5. डेविड वॉर्नर – 262 पारी, 8375 रन, 7 शतक, 65 अर्धशतक

6. सुरेश रैना  –  290 पारी, 8110 रन, 4 शतक, 48 अर्धशतक

7. विराट कोहली  –  243 पारी, 8067 रन, 4 शतक, 59 अर्धशतक

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

213 पारी – क्रिस गेल

243 पारी – विराट कोहली

256 पारी – डेविड वॉर्नर

इसके अलावा विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी 84 रन की पारी के दौरान आईपीएल में अपनी रनसंख्या 5110 पर पहुंचाई. रैना ने 5086 रन बनाए हैं और वह शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) –  160 पारी, 5110 रन, 4 शतक, 35 अर्धशतक

2. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) –  176 पारी, 5086 रन, 1 शतक, 35 अर्धशतक

3. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) –  172 पारी, 4600 रन, 1 शतक, 34 अर्धशतक

4. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) –  118 पारी, 4278 रन, 4 शतक, 38 अर्धशतक

एक आईपीएल सीजन (2016) में रिकॉर्ड 973 रनों का रिकॉर्ड रखने वाले विराट कोहली की बात करें तो उनके नाम आईपीएल में चार शतक हैं. आइए एक नजर डालते हैं, आईपीएल में विराट कोहली की टॉप पारियों पर:

1. 100* विरुद्ध गुजरात लॉयंस: साल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ कोहली ने 63 गेंदों में शतक लगाया था. यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी था. हालांकि इस मैच में विराट की टीम को 6 विकेट से हार मिली.

2. 108* विरुद्ध राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स: साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ कोहली ने 58 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी खेली. इस मैच में विराट की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

3. 109 विरुद्ध गुजरात लॉयंस: साल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ कोहली ने एक बार फिर तूफानी बैटिंग करते 55 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. इस मैच में विराट की टीम ने 144 रनों से जीत दर्ज की.

4.  113 विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब: साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कोहली ने 50 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली. इस मैच में विराट की टीम ने 82 रनों से जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *