कोहरे का कहर: 66 ट्रेनें कैंसिल, राजधानी एक्स्प्रेस, दुरंतो समेत 61 सुपर फास्ट ट्रेनें 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं

 नई दिल्ली 
हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे की सबसे ज्यादा मार रेल यात्रियों पर पड़ी है। शनिवार यानी 28 दिसंबर को कोहरे की वजह से 49 सुपर फास्ट ट्रेनें 7 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। वहीं हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद जाने वाली 12286 दुरंतो एक्स्प्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा 10 राजधानी एक्स्प्रेस सुपर फास्ट ट्रेनें भी 5 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। कोहरे की वजह से रेलवे ने 28 दिसंबर को 66 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं, जिनमें हॉली डे स्पेशल, सुपर फास्ट, मेल पैसेंजर भी हैं। 12572 हमसफर एक्सप्रेस, 12226 कैफियत एक्सप्रेस,  12328 उपासना एक्सप्रेस,  12369 कुंभ एक्सप्रेस और 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण सुपरफास्ट ट्रेनें भी कोहरे के चलते 28 दिसंबर को रद्द कर दी गई हैं।
 नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम के मुताबिक 28 दिसंबर को देर से चल रहीं ट्रेनों की लिस्ट ये है। यह लिस्ट सुबह 8:25 मिनट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *