कोल ब्लॉक पर विरोध जारी

रायगढ़
रायगढ़ जिले के तमनार स्थित गारे पेलवा सेक्टर दो कोयला खदान से महाराष्ट्र पावर जनरेशन के लिए आवंटित किए गए कोयले को लेकर 27 सितंबर को होने वाली जनसुनवाई का ग्रामीणों ने विरोध किया हैं तथा अब तक इसके लिए एनओसी नहीं दी है।

पर्यावरण अधिकारी आर के शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ •िाले के तमनार ब्लॉक स्थित गारे पेलमा सेक्टर 2 कोल ब्लॉक की आगामी 27 सितम्बर को महाराष्ट्र पावर जनरेशन के कोयला उत्पादन के लिए एक आखिरी प्रक्रिया पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जन सुनवाई होनी है, लेकिन इसके लिए अब तक ग्राम सभा द्वारा एनओसी नही दी गई है। साथ ही जनसुनवाई के विरोध में प्रभावित 12 गांव के ग्रामीण लामबन्द हो कर विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों के साथ काम कर रहे राजेश त्रिपाठी और सविता रथ का कहना है कि तमनार ब्लॉक अनुसूची 5 क्षेत्र में होने की वजह से कारखाने खदान आदि के लिए ग्राम सभा सहमति के प्रस्ताव की जरूरत है, जो प्रभावित गांव के पंचायत द्वारा नहीं दिया है और इसी आधार पर हम कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे है और जल्द ही हाई कोर्ट और एनजीटी में जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *