कोर्ट परिसर व कलेक्टोरेट के बीच ताला लगाने से नाराज वकील भड़के,झूमाझटकी

रायपुर
शनिवार को दोपहर उस वक्त बवाल हो गया जब कलेक्टोरेट व कोर्ट परिसर के बीच के गेट पर अचानक तालाबंदी कर दी गई। जानकारी मिली के कलेक्टर के निर्देश पर ऐसा किया गया तो वकील नाराज हो गए और ताला तोड़कर कलेक्टर दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए। नजूल तहसीलदार दीपक पाण्डेय के साथ अधिवक्ताओं के बीच गेट में ताला लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि बात झूमा झटकी तक पहुंच गई। नजूल तहसीलदार के द्वारा खेद व्यक्त करने पर मामला शांत हुआ।

बिगड़ते स्थिति को देखकर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात करना पड़ा। बताया गया है कि कल कलेक्टर कक्ष के पास स्थित कलेक्टर की गाड़ी पार्किंग के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति ने अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया था। जिससे कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन नाराज हो गए और कलेक्टर परिसर से कोर्ट जाने के रास्ते पर लगे गेट में ताला लगाने के निर्देश दिया जिसके बाद अधिकारियों ने कल शाम गेट पर एक ताला जड़ दिया। आज सुबह जब अधिवक्ता कोर्ट पहुंचे तो उन्हें कोर्ट परिसर से कलेक्टर परिसर आने -जाने में परेशानी हुई जिसके चलते अधिवक्ताओं ने गेट में लगे ताला को तोड़ दिया , उसके बाद फिर अधिकारियों ने दो ताला सील के साथ गेट में लगा दिया। गेट में फिर ताला देखकर अधिवक्ताओं ने फिर उसे तोड़ दिया और अधिवक्ताओं ने कलेक्टर कक्ष का घेराव कर दिया। अधिवक्ताओं और नजूल तहसीलदार के बीच गेट में ताला लगाने की बात को लेकर जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत तक आ गई। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद नजूल तहसीलदार के द्वारा अधिवक्ताओं से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।  घटना के बाद कलेक्टर कक्ष के पास बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *