कोरोना से लड़ने के लिए कोहली-अनुष्का ने जारी किया ये Video मैसेज

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से प्रेरित होकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सभी भारतीयों से आग्रह किया कि वे COVID-19 महामारी से लड़ाई के लिए 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें. कोरोना महामारी से अब तक 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में 2,00,000 से अधिक संक्रमित हैं.

भारत में कोरोना से अब तक पांच मौतें (एक इटली का नागरिक) हुई हैं और कुल 200 संक्रमित केस सामने आए हैं. इनमें से 20 लोग अब ठीक हो चुके हैं.

पीएम मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है. उन्होंने अपील की है कि रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़ कोई भी नागरिक घर से बाहर न निकले.

विराट कोहली ने शुक्रवार को 22 सेकेंड का एक वीडियो संदेश जारी किया, जसमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'सरकार के निर्देश का पूरी तरह से सम्मान और पालन करना समय की जरूरत है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. स्वस्थ रहें.'

कोहली ने कहा, 'हम अपनी और हर किसी की सुरक्षा के लिए घर पर हैं.' अनुष्का ने सुझाव दिया, ' इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए भी ऐसा करना चाहिए.' कोहली ने अनुष्का के साथ कहा, 'आइए! सेल्फ आइसोलेशन के जरिये हम खुद को और सभी को सुरक्षित रखें.'

इससे पहले गुरुवार को पीएम के संबोधन के कुछ पल बाद ही कोहली ने ट्वीट किया था, 'कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क, चौकस और जागरूक रहें. एक जिम्मेदार नागरक तौर पर हमें अपनी माननीय प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार अपनी सुरक्षा के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन करना होगा.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *