कोरोना से दहशत में मुंबई, मातोश्री के बाहर संक्रमित मिलने से हड़कंप, 34 की मौत

 
मुंबई 

कोरोना की महामारी ने मुंबई में 34 लोगों की जान ले ली है. बीते चौबीस घंटे में 4 लोग कोरोना की वजह जान गंवा चुके हैं. जुहू में रहने वाले फिल्मी सितारे भी कोरोना से घबराए हुए हैं. यहां फिल्मकार करीम मोरानी की दो बेटियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. वहीं, बांद्रा के कलानगर इलाके में मातोश्री के पास एक चाय बेचने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. पूरे इलाके को सील कर बीएमसी ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.

हर बीतता दिन मुंबई के लिए परेशानी का सबब लेकर आ रहा है. सिर्फ चौबीस घंटे में ही मुंबई में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है. अकेले मुंबई में अबतक कोरोना के 526 संक्रमित मरीज मिले हैं. अकेले मुंबई में अबतक कोरोना से 34 मरीजों की मौत हो गई है. एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना के संक्रमितों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है, उसने मुंबईकरों को खौप से भर दिया है.
 
करीम मोरानी की दोनों बेटियां पॉजिटिव
ताजा मामला ये है कि हिंदी फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दो बेटियां जोया और शजा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. दोनों को नानावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है और मोरानी परिवार के बाकी सदस्यों को क्वारंटीन करके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. मोरानी का घर भी फिलहाल सील कर दिया गया है.

मातोश्री के सामने चाय बेचने वाली महिला पॉजिटिव
मातोश्री के ठीक सामने चाय बेचने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. बांद्रा के कलानगर इलाके में इस महिला की दुकान पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आने वाले आम मुंबईकर भी आते- जाते थे. इसके अलावा मातोश्री की सुरक्षा में लगे मुंबई पुलिस के जवान भी चाय पीने आते जाते थे. ऐसे में चिंता इस बात की है कि चाय की दुकान के जरिए कोरोना वायरस कहीं कुछ और लोगों तक ना पहुंच गया हो.

चॉल में मिले 10 मरीज, एक की मौत
मुंबई में ही भायखला की एक चॉल में कोरोना संक्रमित 10 मरीज मिले हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है. मुंबई से ही सटे कल्याण में भी एक ही परिवार 4 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इनमें 6 महीने की एक लड़की भी है. चिंता की बात ये है कि इनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है और ना ही कोई परिचित कोरोना पॉजिटिव से मिला है. कोरोना का संक्रमण मुंबई में फैलता ही जा रहा है.

महाराष्ट्र में अब तक 868 केस
वैसे कोरोना की चपेट में तो पूरा देश है, मगर महाराष्ट्र पर कोरोना की मार सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 120 मरीज मिले हैं और 7 मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में अबतक कोरोना के 868 संक्रमित हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *