कोरोना संक्रमण से पांचवीं मौत, देर रात मिले 37 नए मरीज, एक्टिव मरीज का आंकड़ा पहुंचा 858

रायपुर
 प्रदेश में कोरोना वारयस को लेकर एक बुरी खबर है. एम्स रायपुर में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है. एम्स ने ट्वीट कर कहा कि उसे कल रात को कोविड-19 आईसीयू में स्थानांतरित किया गया था. दुख की बात यह है कि आज शाम 5.08 बजे उसकी मौत हो गई और सभी उपायों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.

एम्स के मुताबिक, दुर्ग से 24 साल की एक महिला मरीज 2 जून को एम्स रायपुर के नेफ्रोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसका कोविड-19 नमूना भेजा गया और रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसके अलावा देर रात 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई. जिनमें सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1 के मरीज शामिल हैं. वहीं 27 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं.

इन नए केस को मिलाकर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 1195 हो गएं हैं, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 858 है. वहीं 335 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 5 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *