कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अनलॉक 1 से देश बढ़ रहा अनलॉक 2.0 की तरफ

अनलॉक 2.0 के लिए तैयार देश, हवाई सफर, स्कूल और मेट्रो पर क्या फैसला संभव? जानिएकोरोना वायरस लॉकडाउन में देश में जो चीजें बंद हुई थीं उन्हें खोलने की प्रक्रिया अनलॉक 1.0 में शुरू की गई थी। अब देश में अनलॉक 2.0 लागू होगा। लेकिन जिस तरह कोरोना केस बढ़ रहे हैं ऐसे में स्कूल, कॉलेज खुलना मुश्किल लग रहा। मेट्रो के सफर में भी अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

शिक्षण संस्थान
स्कूल, कॉलेज समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों का खुलना भी अभी भूल ही जाइए। ज्यादार राज्यों ने अपने पेपर पहले ही कैंसल कर दिए हैं। CBSE हो या ICSE बोर्ड पेपर कैंसल हो चुके हैं। अनलॉक 1 की गाइडलाइंस में ही इन्हें खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया था। अनलॉक 2 में भी स्थिति ऐसे ही रहने का अंदेशा है। राज्य स्कूल खोलने का रिस्क अभी शायद ही लें।

​मेट्रो
लॉकडाउन के बाद से मेट्रो बंद है। फिलहाल इसका सफर चालू होता नहीं दिख रहा है। दरअसल, सरकार इसमें आखिरी फैसला नहीं कर पाई है। वजह है कि सभी बड़े शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली को ही लीजिए केस 70 हजार पार पहुंच गए हैं। मुंबई के हालात थोड़े सुधरे हैं लेकिन उतने भी नहीं। बेंगलुरु में भी कोरोना अभी थमा नहीं है।

इंटरनैशनल हवाई सफर
फिलहाल देश में घरेलू हवाई सफर शुरू हो चुका है। आनेवाले अनलॉक 2.0 में कुछ विदेशी फ्लाइट्स को भी आने-जाने की मंजूरी मिल सकती है। दरअसल अमेरिका भारत के वंदे-भारत मिशन पर ऐतराज जता चुके हैं। उसका कहना है कि भारत की फ्लाइट उतरने की अमेरिका मंजूरी दे रहा लेकिन अमेरिकी विमानों को इजाजत नहीं मिल रही। यूएई ने भी यही बात कही थी। केरल सीएम पिनराई विजयन ने भी केंद्र सरकार से दुबई और गल्फ देशों की फ्लाइट सर्विस शुरू करने की गुजारिश की।

रेलवे पहले ही दे चुका इशारा
रेल सर्विस आंशिक रूप से देशभर में शुरू हो चुकी है। लेकिन इसे सामान्य होने में अभी वक्त लग सकता है। रेलवे का जो ताजा सर्कुलर आया है उसके मुताबिक, सभी ट्रेनें 15 अगस्त के बाद ही चल पाएंगी। रेलवे ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें सभी जोन से कहा गया है कि 14 अप्रैल या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया जाए। इस घोषणा का सीधा इशारा इसी ओर है कि शायद ट्रेनें 15 अगस्त या उसके बाद से चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *