कोरोना को रोकने के लिए PM मोदी ने थामी कमान

नई दिल्ली
कोरोना वायरस अब भारत में भी अपना प्रभाव लगातार बढ़ा रहा है। पिछले दो दिनों के भीतर जिस तरह से भारत में इसके मामले सामने आए हैं उसके बाद से लोग दहशत में हैं। अब तक भारत में कोरोना के 9 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक दिल्ली का है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। इस अपील के बाद भी लोगों के जेहन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोग इस वायरस के संक्रमण को लेकर आशंकित हैं। सरकार की तरह से अडवाइजरी भी जारी की गई है।

दरअसल, अब तक चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के फैलते संक्रमण की खबरें आ रही थीं लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद देशभर के लोग डरे हुए हैं। कारण भी बिल्कुल वाजिब है। दिल्ली में हर रोज देशभर से लोग आते और जाते हैं। ऐसे में लोग इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि अगर दिल्ली में इस वायरस का संक्रमण फैलता है तो इसके देशभर में बढ़ने का खतरा हो सकता है।

पीएम मोदी ने एहतियात बरतने को कहा
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की मंगलवार को गहन समीक्षा की। उन्होंने लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया, ‘कोविड 19 से निपटने की तैयारी की गहन समीक्षा की। विभिन्न मंत्रालय और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत आने वाले लोगों की जांच से लेकर त्वरित चिकित्सा उपचार प्रदान करने के संबंध में है।’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके हवाले से बताया, 'कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमें साथ मिलकर काम करने और आत्मसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने की जरूरत है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *