कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 75 जिलों में तैनात किए गए आईएएस व पीसीएस अधिकारी 

 लखनऊ 
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में आईएएस व पीसीएस अधिकारियों की तैनाती कर दी है। ये अधिकारी मंडलायुक्त के अधीन रह कर कार्य करेंगे। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। 

बरेली मंडल

आरएन सिंह, विशेष सचिव नियोजन 
संतोष कुमार, संभागीय खाद्य नियंत्रक
ओम प्रकाश वर्मा, पीसीएस विशेष सचिव खाद्य एवं रसद 
कृपा शंकर पांडेय, पीसीएस संयुक्त आवास आयुक्त 
मुरादाबाद मंडल

शेष नाथ, आईएएस यूपी एग्रो के एमडी
अमर नाथ उपाध्याय, आईएएस विशेष सचिव राजनीतिक पेंशन 
सूर्यमणि लालचंद, आईएएस अपर आयुक्त वाणिज्य कर 
हरिकेश चौरसिया, पीसीएस विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास 
गिरजेश कुमार त्यागी, पीसीएस विशेष सचिव लोक निर्माण 
वाराणसी मंडल

वेद पति मिश्रा, आईएएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में विशेष सचिव
दिव्य प्रकाश गिरि, आईएएस अपर आयुक्त आबकारी 
राहुल सिंह, आईएएस अपर आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा व औषधि प्रशासन 
अरविंद पांडेय, (पीसीएस) विशेष सचिव ग्राम्य विकास
आजमगढ़ मंडल

आनंद कुमार सिंह, द्वितीय आईएएस, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा
अब्दुल समद, विशेष सचिव उच्च शिक्षा 
राधे श्याम तिवारी, यूपीएसआरटीसी के अपर प्रबंध निदेशक 
सहारनपुर मंडल

मनोज कुमार, आईएएस, संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद
अजय कुमार अवस्थी, पीसीएस, विशेष सचिव- स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन उप्र शासन
राजेंद्र प्रसाद सिंह, पीसीएस, संयुक्त प्रबंध निदेशक, चीनी मिल संघ लखनऊ
अलीगढ़ मंडल

दीप चंद्र. आईएएस अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
राजेश कुमार, आईएएस विशेष सचिव खेल उत्तर प्रदेश शासन
अखिलेश कुमार मिश्रा, आईएएस विशेष सचिव परिवहन विभाग
अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, पीसीएस विकास प्राधिकरण बरेली
देवीपाटन मंडल

श्रीकांत मिश्रा, आईएएस उपाध्यक्ष शुक्लागंज-उन्नाव विकास प्राधिकरण
रघुवीर, आईएएस विशेष सचिव धर्मार्थ कल्याण विभाग लखनऊ
रजनीश चंद्रा, पीसीएस अपर निदेशक समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ
घनश्याम सिंह, पीसीएस विशेष सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन लखनऊ
चित्रकूटधाम मंडल

आलोक सिंह, आईएएस, अपर निदेशक सूडा
चंद्रशेखर, आईएएस, अपर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा
शत्रुघन सिंह, आईएएस, विशेष सचिव नमामि गंगे ए‌वं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग लखनऊ
अनिल कुमार, पीसीएस, सचिव नेडा उत्तर प्रदेश
बस्ती मंडल

डॉ. अशोक चंद्र आईएएस-विशेष सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास ए‌वं पुष्टाहार शासन 
देवीशरण उपाध्याय, आईएएस, विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन
मृत्युंजय राम, पीसीएस, उपनिदेशक मंडी परिषद मुख्यालय लखनऊ
मीरजापुर मंडल

सुरेंद्र कुमार सिंह, आईएएस, विशेष सचिव, सूचना ए‌वं जनसंपर्क विभाग
सुशील कुमार मौर्या, आईएएस, विशेष सचिव भाषा, उत्तर प्रदेश शासन
मुकेश चंद्र, पीसीएस अपर आयुक्त परिवहन प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ
आगरा मंडल

कृष्ण कुमार, आईएएस, अपर महानिदेशक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन
अपर आयुक्त आगरासाहब सिंह, आईएएस,
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुराईश्वर चंद्र (सचिव मथुरा-वृंदावन विप्रा) ,
राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, पीसीएस, सचिव विकास प्राधिकरण आगरा
प्रयागराज मंडल

योगेश कुमार, आईएएस, अपर आयुक्त मनरेगा
प्रकाश बिंदु, आईएएस, विशेष सचिव वित्त विभाग
नरेंद्र प्रसाद पांडेय, आईएएस (विशेष सचिव) कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
विद्याशंकर सिंह, द्वितीय पीसीएस, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
कानपुर मंडल

सैमुअल पाल एन आईएएस (परियोजना प्रशासक) ग्रेटर शारदा सहायक समादेश- क्षेत्र विकास प्राधिकारी
अनुराग पटेल आईएएस (विशेष सचिव) कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा लखनऊ
बालकृष्ण त्रिपाठी आईएएस, निदेशक समाज कल्याण विभाग लखनऊ
राजाराम आईएएस, अपर आयुक्त,कानपुर मंडल
समीर, पीसीएस, विशेष सचिव वित्त उत्तर प्रदेश शासन
आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पीसीएस सचिव उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
अयोध्या मंडल

विवेक आईएएस
डॉ. चंद्रभूषण आईएएस
उदय भानु त्रिपाठी आईएएस
राजकमल यादव आईएएस
अनिल कुमार सिंह पीसीएस
गोरखपुर मंडल

संजय कुमार खत्री आईएएस
प्रेम रंजन सिंह आईएएस
ओम प्रकाश राय आईएएस 
गौरव वर्मा पीसीएस
झांसी मंडल

रामयज्ञ मिश्रा आईएएस
प्रमोद कुमार उपाध्याय आईएएस 
धर्मेंद्र सिंह पीसीएस
लखनऊ मंडल

अखंड प्रताप सिंह आईएएस
उमेश प्रताप सिंह आईएएस
रणविजय यादव आईएएस
राजेंद्र सिंह द्वितीय आईएएस
प्रेम प्रकाश सिंह पीसीएस तथा कुमार विनीत पीसीएस
मेरठ मंडल 

पवन कुमार आईएएस
अनिल कुमार आईएएस
शिव सहाय अवस्थी आईएएस
अनिल कुमार यादव पीसीएस
जयशंकर दुबे पीसीएस तथा मनोज कुमार राय पीसीएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *