कोरोना के खिलाफ देश को तैयार करने में फेल रहे डोनाल्ड ट्रंपः जो बाइडेन

 
वॉशिंगटन

कोरोना वायरस से निपटने में डोनाल्ड ट्रंप सरकार की तैयारियों से विपक्ष खुश नहीं है। कोई उनपर कुप्रबंधन का आरोप लगा रहा है तो किसी का आरोप है कि उन्होंने कोरोना संकट को कम करके देखा और उस अनुसार तैयारी नहीं की। इस आलोचना की वजह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में हर दिन तेजी से बढ़ रहा संक्रमण है जो अब तक तीन लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और स्थिति फिलहाल सुधरती नहीं दिख रही। पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रैटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति की रेस में खड़े हुए जो बाइडेन ने ट्रंप पर अटैक करते हुए कहा कि आप कोरोना के लिए जिम्मेदार नहीं लेकिन उससे निपटने की तैयारी में असफल रहे हैं।

ओबामाकेयर लागू करें, ओछापन नहींबाइडेन ने ट्वीट किया, 'डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन वह इससे निपटने में हमारे देश को तैयार करने में असफल ऱहने के लिए जिम्मेदार हैं।' बाइडेन ने साथ ही देश में एकबार फिर ओबामाकेयर को लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'ट्रंप को तत्काल ओबामाकेयर शुरू करने की जरूरत है। इस वक्त छोटापन और अपनी विचारधारा दिखाने का वक्त नहीं है, बल्कि जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। लोगों की जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं।'

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के मेडिकल बीमा प्रोग्राम ओबामाकेयर को निष्प्रभावी कर दिया था। ट्रंप की कैम्पेन टीम शुरुआत से ही विपक्ष के हमले से उन्हें बचाने में लगी है। उनके कैम्पन के कम्युनिकेशन डायरेक्टर टिम ने कहा था, 'यह बॉटम लाइन है: राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में देश का नेतृत्व कर रहे हैं और जो बाइडेन, डेमोक्रैट्स और मीडिया इस युद्ध में विपक्ष की भूमिका में है।'

 
कोरोना संकट को ट्रंप ने कम आंका
यह पहली बार नहीं है जब बाइडेन ने कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर ट्रंप पर हमला बोला हो। जनवरी में उन्होंने एक अखबार के कॉलम में ट्रंप पर आरोप लगाए थे कि वह कोविड-19 कम आंक रहे हैं। बाइडेन ने इसको लेकर भी ट्वीट किया, 'जनवरी में जब ट्रंप कोविड19 को कम आंक रहे थे, मैंने एक कॉलम लिखकर तत्काल कदम उठाने की मांग की थी। मैंने उसमें यह भी लिखा था कि ट्रंप इस जनस्वास्थ्य संकट से निपटने में सबसे खराब नेता साबित होंगे। मैं आज अपने बयान पर कायम हूं।'

बाइडेन के अलावा कई डेमोक्रैट नेता ट्रंप पर हमलावर रहे हैं और वे साक्षात्कार और ट्विटर के जरिये उन्हें घर रहे हैं। इससे पहले मिनसोटा से डेमोक्रैट सांसद इल्हाम उमर ने ट्रंप पर आरोप लगाया था कि उनके कुप्रबंधन से अमेरिका में लाखों जिंदगियां जाएंगी। वहीं, कोरोना का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क के मेयर ने भी ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें लगा कि हमारे पास तैयारियों के लिए काफी वक्त है जबकि हमारे पास वक्त कम था। उन्होंने कोरोना संकट को कम आंका।

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में 311,357 पॉजिटिव केस हैं जिनमें 8,452 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका उन देशों में है जिनमें हाल के वक्त में तेजी से मामले बढ़े हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *