कोरबा के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में रहे तीन लोगों का लिया गया सैंपल

भिलाईनगर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उस समय एक बार फिर सकते में आ गए जब खुलासा हुआ कि कोरबा के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 3 लोग दुर्ग में हैं। तीनों व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। जिला अस्पताल की टीम ने देर रात सैंपल लिया। आज सुबह आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए रायपुर एम्स अस्पताल तीनों ही सैंपल भेजे गए हैं। तीनों को क्वारांटाइन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।

सिविल सर्जन दुर्ग डॉ. पुनीत बाल किशोर ने बताया कि कोरबा में मिले पॉजिटिव मरीज से जिले के तीन लोगों का संपर्क हुआ था। इस जानकारी के लगते ही तीनों ही युवक को देर रात तक खोजने के बाद जिला अस्पताल दुर्ग में तीनों ही के स्वाब के सैंपल लिए गए। तीनों ही लोगों को देर रात में ही क्वारांटाइन सेंटर सेक्टर 3 में दो लोगों को एवं क्वारांटाइन सेंटर सेक्टर 4 में एक को आइसोलेट किया गया है। एहतियात के तौर पर रिपोर्ट आने तक तीनों व्यक्तियों को अलग से रखा जाएगा। तीनों व्यक्ति कैसे संपर्क में आए है इसका खुलासा काउंसलिंग के बाद ही होगा।  तीनों व्यक्तियों के काउंसलिंग में भी प्राइमरी कांटेक्ट की सूची बनाई जाएगी। आज सुबह आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भेजे जा चुके हैं संभवत रिपोर्ट आज रात को या कल मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *