कोच रवि शास्त्री बोले, हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का अच्छा प्रदर्शन ही लक्ष्य

मुंबई 
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपने अगले कार्यकाल के लिए योजनाएं तैयार कर ली हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में आईसीसी के दो बड़े टी20 टूर्नमेंट होने हैं। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो चुकी है जिसमें टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। 

शास्त्री को कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने फिर से भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। शास्त्री को अगले दो साल के लिए एक बार फिर टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया और उनका कार्यकाल भारत में नवंबर 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक होगा। 

57 वर्षीय शास्त्री ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए खास इंटरव्यू में कहा, 'अगले दो साल में 2020 और 2021 में आईसीसी के दो बड़े टी20 टूर्नमेंट होने हैं। टेस्ट चैंपियनशिप साइकल भी शुरू हो चुकी है और इसलिए यही शीर्ष प्राथमिकता है।' 

युवा खिलाड़ियों से बेहतर की उम्मीद 
उन्होंने कहा, 'हमारी टेस्ट टीम शानदार है और रैंकिंग में भी टॉप पर है। हम चाहेंगे कि इसी तरह का अच्छा प्रदर्शन बरकरार रहे। टी20 इंटरनैशनल फॉर्मेट में हम युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।' 

चुनौतियों का सामना करने को तैयार 
टीम इंडिया के कोच ने कहा, 'अगले दो साल के लिए फिर से कोच बनना काफी अच्छा है। टीम काफी युवा है और दुनिया में नंबर-1 टीम बने रहने के काबिल है। हम नंबर-1 टेस्ट टीम, वनडे में नंबर-3 और टी20 में नंबर-4 पर हैं। टी20 इंटरनैशनल में हाल में हमने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, और अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।' उन्होंने साथ ही बताया कि खिलाड़ी भी चुनौतियों को पहचानते हैं और उनका सामना करने को तैयार हैं। 

वनडे के 4-5 खिलाड़ी ही टी20 में फिट 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'वनडे और टी20, दो बिल्कुल अलग-अलग तरह के फॉर्मेट हैं और आप इस सिर्फ 'वाइट बॉल क्रिकेट' के चश्मे से नहीं देख सकते। टी20 पूरी तरह से अलग तरह का खेल है और हम इसे इसी ढंग से लेंगे। अभी हम देखें, तो 50 ओवर के फॉर्मेट से हमारे 4 या अधिक से अधिक 5 खिलाड़ी इस फॉर्मेट में फिट बैठते हैं। हमें इसी ढंग से देखने की जरूरत है और आगे की योजनाओं पर काम करेंगे।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *