कैबिनेट मंत्री ने पाक खुफिया एजेंसी के ‘जासूसों’ को पकड़ने पर पुलिस को दी बधाई

जबलपुर
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे पांच आरोपियों को सतना क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से पाकिस्तान के मोबाइल नंबर भी मिले हैं। सतना पुलिस के मुताबिक टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर आरोपी बलराम सिंह, भागवेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, शुभम तिवारी और एक अन्य भी शामिल है। क्राइम ब्रांच की इस कार्यवाही के बाद आतंक निरोधक दस्ते की टीम भी सतना पहुंच गई है।

इधर, इस घटना को लेकर सतना जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया का बयान सामने आया है।जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि गैंग का मुखिया बलराम सिंह बीते साल भी गिरफ्तार हुआ था। जिसे जेल जाने के बाद कोर्ट से जमानत मिल जाने के चलते वो बाहर आ गया था।बलराम सिंह के बाहर आने के बाद से लगातार क्राइम ब्रांच और सतना पुलिस लगातार उसके पीछे लगी रही जिसके चलते ये बड़ी कामयाबी मिली है। जांच में ये भी पाया गया है कि ये आरोपी पाकिस्तान के संपर्क में थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सतना जिले से इतना बढ़ा रैकेट संचालित होना ये गंभीर मामला है।प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने इस कार्यवाही के लिए सतना पुलिस और एटीएस को बधाई दी है साथ ही कहा है कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपियो को किसी भी कीमत में बख्शा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *