कैट कार्यकारिणी की बैठक में चीन के सामान के बहिष्कार हेतु समिति का गठन किया गया

रायपुर
कन्फेडरेशन आॅफ आल इंडि?ा ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि रायपुर जिले कैट की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिसमें चीन के सामानों के बहिष्कार हेतु रणनिति बनाने के साथ साथ जन-जागरण अभियान हेतु समिति का गठन किया गया। जिसमें रोहित सिंघानिया को प्रदेश सयोंजक एवं अजय तनवानी व राकेश अग्रवाल को प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किया गया। जो कैट की राष्ट्रीय समिति के साथ सांमजस्य बैठाकर पूरे प्रदेश के नागरिको एवं व्यापारियों को वाट्सअप, फेसबुक एवं टयूटर के माध्यम से जागरूक करने के साथ चीन से आने वाले सामानों के बारे जानकारी देने के साथ -साथ इस बात से भी अवगत करवायेगी की हमारे द्वारा चीन का उत्पाद खरीदने से चीन को जो राजस्व की प्राप्ति होती है। उसी राजस्व का उपयोग चीन द्वारा हमारे देश के खिलाफ किया जा रहा है।

कैट के बैठक में निम्नाकिंत पदाधिकारी उपस्थित रहे – अमर पारवानी, मगेलाल मालू,  विक्रम सिंहदेव, जितेंद्र दोशी,  परमानंद जैन, अजय अग्रवाल, अजय तनवानी, राजकुमार राठी, राम मंधान, भरत जैन, नरेन्द्र कुमार दुग्गड़, सुरिन्दर सिंह, कन्हैया गुप्ता, रोहित सिंधानियां, विजय शर्मा, सुनील धुप्पड़, अमर दास खट्टर, मोतीलाल सचदेव, मोहम्म्द आसिफ वैद, जयराम कुकरेजा, अजीत सिंह कैम्बो, एवं राकेश अग्रवाल आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *