केरवा डैम में बहे 3 दोस्तों में से एक पेड़ पर लटका मिला, दूसरे की लाश बरामद,तीसरा लापता

भोपाल
भोपाल (bhopal)के केरवा डैम में बहे तीन युवकों में से एक को बचा लिया गया है. जबकि दूसरे की लाश मिली है. तीसरे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. तीनों  पिकनिक(picnic) मनाने गए थे, लेकिन नहाने के लिए 30 फीट गहरे पानी में उतर गए. जिस युवक को बचाया गया वो उफनते पानी में एक पेड़ की टहनी के सहारे लटका हुआ था.

भोपाल के 12 नंबर बस स्टॉप इलाके में रहने वाले मुकेश कोचले, मुकेश हिरवे और शंकर लाल मंडलोई  सोमवार को केरवा डैम पर पिकनिक मनाने गए थे. तीनों नहाने के लिए डैम में उतर गए. लेकिन पानी गहरा और तेज़ बहाव होने के कारण वो खुद को संभाल नहीं पाए. एक के बाद एक तीनों दोस्त बहने लगे. देखते ही देखते तीनों ओझल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एसडीईआरएफ और नगर निगम के गोताखोरों को ख़बर दी.

टीम ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तीन में से मुकेश नाम का एक युवक पेड़ की टहनी के सहारे लटका मिला. अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया.

आज सुबह फिर बचाव और खोज का काम शुरू किया गया. दूसरे युवक की लाश चट्टानों में फंसी मिली. इनके तीसरे साथी का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *