केन्द्र का लक्ष्य: दिल्ली में 6 लाख रैपिड एंटीजन कोविड-19 टेस्ट, 500 वेंटिलेटर और 650 एम्बुलेंस भी देगी सरकार

नई दिल्ली
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र की योजना राजधानी दिल्ली में बनाए गए 169 नए जांच केन्द्रों में छह लाख रैपिड एंटीजन कोविड-19 टेस्ट करने की है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली के अस्पतालों में 500 अतिरिक्त वेंटिलेटर और 650 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने जा रही है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।  रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा कि आज से ही दिल्ली में 169 जांच केन्द्रों में जांच का काम शुरू हो जाएगा, जहां एंटीजन किट से जांच की जाएगी। हमने छह लाख जांच करने का लक्ष्य तय किया है। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों और वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों के रिश्तेदार इन केन्द्रों में जांच के लिए जा सकते हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अब तक दक्षिण कोरिया से खरीदी गई 50,000 रैपिड जांच किट इन 169 जांच केंद्रों को भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वर्तमान में 431 वेंटिलेटर हैं तथा केंद्र सरकार शहर में 500 और वेंटिलेटर अस्पतालों को प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति के कारण दिल्ली के लोग तनाव में हैं। इसलिए केन्द्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

कोरोना जांच के लिए 2,400 रुपये की कीमत तय
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच के लिए 2,400 रुपये की कीमत तय करने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''दिल्ली सरकार ने कोविड आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) जांच के लिए 2400 रुपये की कीमत तय करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि रविवार को गृह मंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद दिल्ली में कोविड-19 की जांच के लिए 2,400 रुपये कीमत निर्धारित की गई है और अब 'रैपिड एंटीजन पद्धति से जांच होगी। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि दिल्ली के निरुद्ध क्षेत्रों में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का अभियान तेज किया गया है। दिल्ली के 242 निरुद्ध क्षेत्र में कुल 2,30,466 की आबादी में 15-16 जून के बीच 1,77,692 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया। बाकी लोगों का सर्वेक्षण 20 जून तक हो जाएगा। 

एक दिन में सर्वाधिक 2414 कोरोना संक्रमित मिले
दिल्ली में लगातार कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग रही है। बुधवार को एक बार फिर एक दिन में सबसे ज्यादा 2414 नए संक्रमित सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 47102 पर पहुंच गई। बुधवार को अस्पतालों में भर्ती 67 संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक मृतकों की कुल संख्या 1904 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 17457 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। बुधवार को घर लौटने वाले लोगों की संख्या 510 रही। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 8093 लोगों की कोरोना जांच की गई और 2414 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए। इन सभी को अलग-अलग जगहों पर इलाज के लिए भर्ती किया गया है। फिलहाल दिल्ली में 27741 लोगों का विभिन्न जगहों पर इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 850 लोगों की स्थित गंभीर बनी हुई है। इनमें से 214 को वेटिलेंटर पर रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बुधवार तक सरकार 3,12,576 लोगों की कोरोना जांच करवा चुकी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *