केजरीवाल ने निभाया फ्री वाई-फाई का वादा, हर महीने देंगे 15 जीबी डेटा

 
नई दिल्ली 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. आम आदमी पार्टी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना फ्री वाईफाई की घोषणा हो गई. पूरी दिल्ली में 11000 हजार जगहों पर हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो सकती है. 

फ्री वाईफाई को लेकर कैबिनेट से मंजूरी और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कैबिनेट ने 8 अगस्त को 4000 बस स्टॉप और हर विधानसभा में 100 हॉटस्पॉट लगाने को मंजूरी दी थी. हॉटस्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वे वाईफाई का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए सरकार करीब सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था. अब आगामी विधानसभा चुनाव के पहले वादा पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

ऐसे काम करेगा हॉटस्पॉट

विधानसभा क्षेत्रों के लिहाज से हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. पहले 100 हॉटस्पॉट 16 दिसंबर को लॉन्च होंगे. पहले हफ्ते में 100, उसके बाद हर हफ्ते 500 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. हर आधे किलोमीटर पर हॉटस्पॉट लगेगा.

वाईफाई की स्पीड अधिकतम 200 से न्यूनतम 100 एमबीपीएस होगी. एक हॉटस्पॉट पर 100 लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एप बनाया है जिसे जारी किया जाएगा. केवाईसी देकर फोन पर ओटीपी से वाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है. लोग जिस हॉटस्पॉट के नजदीक जाएंगे, वहां ऑटोमेटिक कनेक्शन हो जाएगा.

हॉटस्पॉट पर इंटरनेट चलाने के लिए यूजर को जरूरी जानकारी देकर फोन पर OTP मंगाना होगा. OTP के जरिए हॉटस्पॉट कनेक्ट हो जाएगा. केजरीवाल सरकार का दावा है कि यूजर जिस हॉटस्पॉट के नजदीक जाएंगे वहां इंटरनेट वाईफाई ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *