केजरीवाल के साथ जो होगा, उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे: बीजेपी

 
नई दिल्ली 

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौते की बढ़ती संभावनाओं के बीच बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली चेतावनी दे डाली है। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ और उसके बाद अरविंद केजरीवाल गलती से भी किसी सिख बहुल इलाके में गए, तो फिर उनके साथ जो कुछ भी होगा, उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। इन नेताओं ने यह भी कहा कि अगर गठबंधन होता है, तो हरि नगर, तिलक नगर और कालकाजी में आम आदमी पार्टी के सिख विधायकों को लोग तब तक उनके घरों से बाहर नहीं निकलने देंगे, जब तक वो इस्तीफा नहीं दे देंगे। 
 
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके आम आदमी पार्टी 84 के दंगा पीड़ितों के साथ विश्वासघात कर रही है। बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री आर. पी. सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी को याद दिलाया कि 2015 के घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी ने लिखा था कि हम भरोसा दिलाते हैं कि सिख कत्लेआम में कांग्रेस के जितने भी बड़े-बड़े नेता लिप्त थे, उन सबको सजा दिलाएंगे, मगर आज गठबंधन के लिए वह उसी कांग्रेस के दरवाजे पर कटोरा लिए खड़ी है। 

सिंह ने आम आदमी पार्टी के सिख विधायकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में जो विधायक असेंबली में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का रिजॉल्यूशन लेकर आए थे, क्या आज उन विधायकों का खून पानी हो गया है? सिंह ने कहा कि अब दिल्ली की जनता इनको इनके वादे याद दिलाएगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *