कृषि मंत्री का यू टर्न, “बंद नहीं होगी ‘भावांतर’, गाइडलाइंस में होगा बदलाव”

भोपाल
शिवराज सरकार की भावान्तर योजना को लेकर एक बार फिर कमलनाथ सरकार ने कदम पीछे खींच लिए हैं| कृषि मंत्री ने मंगलवार को सुबह इस योजना को बंद करने के ऐलान के बाद अब यू टर्न ले लिया है|  पहले कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा था कि "प्रदेश के किसानों से हमने बात की तो यह बात साफ हो गई कि भावान्तर भुगतान योजना से किसानों को नुकसान हो रहा था। इसीलिए हम इसे बंद करने जा रहे है"। उनके इस ऐलान के कुछ ही देर बाद जनसम्पर्क विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि योजना की समीक्षा होगी, गाइडलाइंस में बदलाव किये जाएंगे| अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर मंत्री को यू टर्न क्यों लेना पड़ा| 

दरअसल, कृषि मंत्री सचिन यादव ने मंगलवार को यह स्पष्ट किया था कि भावान्तर योजना बंद की जायेगी| उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया था और एक वीडियो भी सामने आया था| जिसमे उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार में ज्यादातर योजना जो बनी है उसका केंद्र बिंदु किसान नहीं था, कोई और था| हमने किसानों से चर्चा की है जिसमे पता चला है कि भावान्तर योजना से किसानों को नुकसान है| इसलिए इस योजना को अब बंद किया जाएगा| मंत्री यादव ने कहा मध्य प्रदेश में तीन 'क' की सरकार है,  'क से किसान', 'क से कांग्रेस' और 'क से कमलनाथ जी', इस सरकार के केंद्र बिंदु में किसान है । इस ऐलान के कुछ ही समय बाद सरकार की और से जनसम्पर्क विभाग ने एक ट्वीट किया जिसमे योजना को बंद करने की जगह बदलाव करने की बात कही | इसमें लिखा है "बीजेपी सरकार के द्वारा भावान्तर भुगतान योजना जिस स्वरुप में लाइ गई थी, उससे किसानों को लाभ नहीं मिला| हमारी सरकार इस योजना की समीक्षा करते हुए गाइडलाइन में बदलाव ला रही है| जिससे किसानों को उनकी उपज का ज्यादा लाभ मिल सके"| 

इसलिए लिया 'यू टर्न'

चर्चा है कि कृषि मंत्री के भावान्तर योजना को बंद करने के ऐलान के बाद सीएम कमलनाथ ने कृषि मंत्री सचिन यादव से बात की है| बताया जा रहा है भावंतर को बंद करने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है| किस आधार पर यह फैसला किया गया इसको लेकर सीएम ने कृषि मंत्री को तलब किया है|  जिसके बाद आनन् फानन में सरकार की ओर से जनसम्पर्क विभाग ने ट्वीट कर योजना में बदलाव करने की बात कही गई है| जल्दबाजी में किये गए ऐलान के बाद कृषि मंत्री को पीछे हटना पड़ा| इसके पीछे बड़ा कारण यह भी है कि बीजेपी इस योजना को बंद करने के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रही है| वहीं कृषि मंत्री ने कहा था कि उन्होंने किसानों से बात की है, जबकि इस प्रकार का कोई आयोजन अभी हुआ नहीं है जब किसानों से इस सम्बन्ध में फीडबैक लिया हुआ| सीएम कमलनाथ किसानों के मुद्दे पर कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहते, जिससे विपक्ष को सवाल उठाने का मौक़ा मिले| इसीलिए अब इस योजना में बदलाव की बात की जा रही है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *