कांग्रेस नेता शशि थरूर की PAK को लताड़, कश्मीर पर दखल देने की जरूरत नहीं

 
बेलग्रेड 

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में अंतर संसदीय संघ की सभा में पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापा, तो कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. बेलग्रेड में अंतर संसदीय संघ की सभा में थरूर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत का आतंरिक मामला उठाया है और इस मंच का दुरुपयोग किया है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के ऐसे बयान को खारिज करता है और इसकी कड़ी निंदा करता है.

कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि सीमा पार से हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ कराता है और अंतरराष्ट्रीय कानून का चैम्पियन बनने का ढोंग दिखाता है.'  थरूर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में शामिल अंतरराष्ट्रीय आतंकियों को पाकिस्तान सरकार पाल रही है. खूंखार वैश्विक आतंकी पाकिस्तान में रह रहे हैं. आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान के लिए मानवाधिकार की बात करना शोभनीय नहीं है.
 
कांग्रेस नेता थरूर ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. जम्मू-कश्मीर में इस प्रकार के हालात नहीं हैं, जिनसे पाकिस्तान में कहीं पर भी आम जनजीवन या कामकाज की स्थिति पर कोई फर्क पड़े. सिर्फ स्थितियां बदली हैं, तो इस्लामाबाद में.' शशि थरूर ने यह भी कहा कि भारत के आंतरिक मामलों का सीमाओं पर असर नहीं होता है और न ही हम अपने पड़ोसियों को छेड़ते हैं.

दरअसल, पाकिस्तान ने रविवार को एशियाई संसदीय सभा की बैठक में कश्मीर में विकास का मामला उठाया था. थरूर ने कहा कि पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामले का हवाला देकर मंच का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहा था. आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल अंतर संसदीय संघ की 141वीं असेंबली में हिस्सा लेने के लिए बेलग्रेड गए हैं. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर, कनिमोझी करुणानिधि, वानसुक स्याम, राम कुमार वर्मा और सस्मित पात्रा समेत सभी पार्टियों के सांसद शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *