कांग्रेस का आरोप रीति पाठक ने बूथ कैप्चरिंग का झूठ फैलाया, चुनाव आयोग में शिकायत

भोपाल
मध्य प्रदेश की सीधी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक के खिलाफ कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है| कांग्रेस ने शिकायती पत्र सौंप कर रीति पाठक के खिलाफ आदर्श आचार सहिंता उल्लघन के मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है| कांग्रेस ने मतदान के दौरा बूथ कैप्चरिंग के आरोपण को झूठा और रीति पाठक का सुनियोजित षड़यंत्र बताते हुए वायरल वीडियो पर भी सवाल उठाये हैं|  

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जे पी धनोपिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायत पत्र सौपा, जिसमें भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गयी। निर्वाचन आयोग को सौपे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा सीधी संसदीय क्षेत्र के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 123 कोष्ठा में पहुंचकर मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर मतदान कार्य को प्रभावित किया था।

कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि इस पूरे मामले की वास्तविकता यह है कि भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक द्वारा अपने साथ चुनाव अभिकर्ता एवं एक अनाधिकृत व्यक्ति को लेकर मतदान केंद्र 123 में प्रवेश किया और प्रवेश करते समय मतदान केंद्र के बाहर से ही उनके साथ चल रहा व्यक्ति ने मोबाइल पर वीडियो बनाया साथ ही भाजपा प्रत्याशी द्वारा उस व्यक्ति से कहा गया कि वीडियो ग्राफी शुरू से लेकर अंत तक करना|  मतदान केंद्र के अंदर पहुंचकर सुचारू रूप से चल रहे मतदान में व्यवधान पैदा किया गया|  मतदान को बंद कराया गया, वातावरण को अनावश्यक रूप से अशांत किया गया तथा चुनाव अधिकारी और अन्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया वहां पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के मतदान अभिकर्ता को भी बुरा भला कहना शुरू कर दिया| 

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी अपने साथ अनाधिकृत रूप से मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल और हथियारबंद सुरक्षाकर्मी को लेकर गई उनके द्वारा मोबाइल का खुलकर उपयोग किया गया जो कि प्रतिबंधित है|  भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक द्वारा मतदान केंद्र में हुई वीडियो ग्राफी जो कि लगभग 14 मिनट 27 सेकंड में पूर्ण हुई है | वीडियो ग्राफी में एडिट करा कर 5 मिनट के बाद वाले घटनाक्रम को ही प्रमुखता से दिखाया और वीडियो को वायरल किया|  इलेक्ट्रॉनिक्स चैनल पर प्रसारित कर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह की छवि खराब करने की कोशिश की गई  जो कि गलत व असत्य है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *