कर्नाटक: मध्यावधि चुनाव का दिया संकेत? देवगौड़ा ने सोनिया को दिखाए तेवर

बेंगलुरु
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस के बीच मतभेद एक बार फिर सामने आ गए हैं। दोनों पार्टियों में जारी रार के बीच जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने बड़ा बयान दिया है। देवगौड़ा ने कहा है कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव तय है। देवगौड़ा के इस बयान के बाद सूबे की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। इस बयान से प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। इस बीच देवगौड़ा ने यह भी कहा कि वह पहले ही सूबे में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में नहीं थे। पूर्व पीएम ने दो टूक कहा कि कांग्रेस ने उनसे इस गठबंधन के लिए निवेदन किया था, जिसके बाद उन्होंने सहमति जताई थी।

अब मध्यावधि चुनाव को लेकर कोई संदेह नहीं
बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही कर्नाटक में सत्तारूढ़ जेडीएस और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने पार्टी नेतृत्व को सलाह दी थी कि वह जेडीएस से गठबंधन खत्म कर ले। अब देवगौड़ा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। देवगौड़ा ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि मध्यावधि चुनाव होगा। उन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि वे पूरे 5 साल सरकार का समर्थन करेंगे लेकिन अब उनका व्यवहार देखिए।'

राहुल से भी देवगौड़ा ने की शिकायत
उधर, देवगौड़ा कांग्रेस के नेताओं के बयानबाजी से आहत दिखे और उन्होंने राहुल से इसकी शिकायत भी की।
राहुल को दी गई शिकायत में देवगौड़ा ने कहा, ‘मैं पहले दिन से देख रहा हूं, मैं बहुत आहत हूं। यह पहली बार है जब मैं आपको यह कह रहा हूं। आप कोई निर्णय कीजिए। कृपया कर्नाटक के अपने सभी नेताओं से कहिए कि सरकार के बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बोलें।'

'गठबंधन मेरा नहीं, सोनिया का विचार'
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार गठबंधन को लेकर देवगौड़ा ने कांग्रेस पर तीखा वार किया। देवगौड़ा ने दो टूक कहा कि गठबंधन का विचार उनका नहीं बल्कि राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का था। देवगौड़ा ने कहा, 'हम यह (गठबंधन सरकार) नहीं चाहते थे लेकिन परमेश्वर और मुनियप्पा ने हमसे संपर्क किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें यह आदेश दिया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि यह (गठबंधन)स्वरूप ले। इसके बाद मैंने सहमति जताई।'

कांग्रेस नेताओं पर भी बरसे देवगौड़ा
इस दौरान देवगौड़ा ने राज्य कांग्रेस के नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने साफ कहा कि उनके नेता कभी ऐसा बयान नहीं देते जिससे सरकार असहज हो लेकिन कांग्रेस के नेताओं को भी ऐसा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *