कर्नाटक के कांग्रेसी मंत्री की फिसली जबान, किया मोदी पर पर्सनल अटैक

बेंगलुरु
इन लोकसभा चुनावों में बचकाने और बेकार के बयानों में एक बयान और जुड़ गया है। यह बयान है कर्नाटक सरकार में कांग्रेसी मंत्री जमीर अहमद खान का। एक बीजेपी एमपी की 'मोदी के चेहरे को वोट दें' वाली अपील पर उन्‍होंने पीएम मोदी के व्‍यक्तिगत जीवन पर छींटाकशी करते हुए कहा, 'मोदी के चेहरे को देख कर उनकी पत्‍नी ने उन्‍हें छोड़ दिया, क्‍या लोगों को ऐसे चेहरे को वोट देना चाहिए।'

बीजेपी एमपी शिवकुमार उदासी का जिक्र करते हुए जमीर अहमद खान ने कहा, 'शिवकुमार उदासी दो बार के बीजेपी एमपी हैं। वह कहते घूम रहे हैं, 'मेरे चेहरे को वोट मत दो, प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को देखिए, उन्‍हें वोट दीजिए।' उदासी को अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करनी चाहिए लेकिन वह मोदी के चेहरे को देखने की बात कर रहे हैं। मोदी की पत्‍नी ने उन्‍हें इसीलिए छोड़ दिया क्‍योंकि उनका चेहरा अच्‍छा नहीं था। क्‍या लोगों को ऐसे चेहरे को वोट देना चाहिए?'

मोदी के चेहरे पर बोले थे कर्नाटक के सीएम
चेहरों को लेकर कनार्टक के राजनेता पहले भी बयान देते रहे हैं। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्‍वामी ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करके कहा था, 'मीडिया केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाती है। नरेंद्र मोदी सुबह लोगों के और कैमरे के सामने आने से पहले वैक्सिंग से लेकर चेहरे पर चमक के लिए मेकअप करते हैं। लेकिन हमारे मामले में अगर हम सुबह नहाकर निकलते हैं तो हम इसके बाद अगले दिन सुबह ही नहाते हैं और अपना चेहरा धोते हैं। हमारे चेहरे कैमरों में अच्छे नहीं लगते हैं। इसी वजह से मीडिया सिर्फ मोदी को ही दिखाती है।'

इस पर आया जवाब भी शालीन नहीं था
कुमारस्‍वामी के इस बयान पर आई प्रतिक्रिया और गैरजिम्‍मेदार थी। कर्नाटक बीजेपी के पूर्व विधायक राजू कागे ने कुमारस्‍वामी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार अपने कपड़े बदलते हैं। अरे, वह गोरे और आकर्षक हैं इसलिए लगातार कपड़े बदलते हैं। लेकिन अगर आप (कुमारस्‍वामी) दिन में सौ बार भी नहाते हैं तो भी काले भैंस जैसे ही दिखेंगे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *