कमिंस और होल्डर अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग पर

दुबई
वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपने टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की सीरीज के बाद कमिंस ने लंबी छलांग लगाते हुए ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो स्थान पर जगह बना ली है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर छठवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। होल्डर को अपनी टीम के धीमे ओवर रेट के कारण तीसरे टेस्ट से निलंबित कर दिया गया है। कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 14 विकेट झटके थे जबकि होल्डर ने एंटीगा मे खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए थे। कमिंस इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं।

होल्डर 1974 में सर गैरी सोबर्स के बाद वेस्ट इंडीज के पहले खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में आॅलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। होल्डर के गेंदबाजी में 778 अंक है जो 2001 में कोर्टनी वाल्श के बाद वेस्ट इंडीज के किसी भी गेंदबाज के सबसे ज्यादा अंक हैं। होल्डर के अलावा वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच और शैनन ग्रेब्रियल ने भी लंबी छलांग लगायी है। इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में खेले गए टेस्ट में आठ विकेट चटकाने वाले रोच आठ स्थान की छलांग लगाते हुए 12वें नंबर पर और दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले ग्रेब्रियल 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 10 स्थानों की छलांग लगाते हुए 15वें नंबर पर जगह बनाई है। स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए थे और मैन आॅफ द मैच का खिताब भी जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *