कभी शक ना करें अगर पार्टनर कहे ये बातें

क्या आपने कभी सोचा है कि आपका पार्टनर आप पर कितना यकीन करता है या नहीं करता है? सवाल जरा मुश्किल लग सकता है लेकिन मजेदार है और जरूरी भी। आइए, आज जानते हैं कि पार्टनर के भरोसे की गहराई को कैसे जाना जा सकता है, साथ ही यह भी कि अगर 'वो' खुलकर हमसे हर बात शेयर नहीं करता है तो इसकी वजह कहीं हम खुद ही तो नहीं हैं…

उसका सब कुछ कह देना
क्योंकि लव लाइफ की मजबूती विश्वास की नींव पर टिकी होती है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको अपने फ्रेंड्स और कॉलीग्स से जुड़ी बातें खुलकर बताता है कि उन्होंने क्या बात की, कहां लंच पर गए या किसने ड्रॉप किया तो इसका मतलब है कि उनकी लाइफ में आपकी अहमियत बहुत अधिक है…तभी वह आपसे इतनी सहजता से सबकुछ कह पा रहे हैं।

आपका खुद निर्णय कर लेना
घर, परिवार, करियर से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने के बाद आप अपने पार्टनर से शेयर करते हैं तो उसे इस बात पर बुरा नहीं लगता कि आपने यह काम करने से पहले उसे क्यों नहीं बताया या उससे नहीं पूछा। इसका अर्थ यह होता है कि उसे आपकी डिसीजन मेकिंग पॉवर पर पूरा भरोसा है।

रोक-टोक नहीं सजेशन्स
बात-बात पर रोक-टोक करने और काम को सही तरीके से करने का सजेशन देने में अंतर होता है। अगर आपका पार्टनर आपको कोई भी सजेशन देता है तो उसे पॉजिटिवली लें। क्योंकि इसके पीछे उसका यह भाव छिपा होता है कि आप जीवन में सफल हों। अगर वह बिना कुछ सोचे आपको सजेशंस दे देता है तो वह आपमें इंप्रूवमेंट का स्कोप देखता है।

अपनी गलतियां बताना
बात आपके साथ रिलेशनशिप में आने से पहले की हो या रिलेशनशिप में आने के बाद की अगर आपके पार्टनर से कोई गलती हो गई है तो वह आपसे शेयर करता है, छिपाता नहीं है। इसका अर्थ यह है कि उसे अपनी गलती पर पछतावा है और वह आपको अपने इतना करीब महसूस करता है कि कुछ छिपा नहीं पाता। ऐसे में उस पर गुस्सा होना ठीक नहीं है।

आपकी गलतियों को अनदेखा करना
गलतियां हम सभी से होती हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में भी और रिश्तों में भी। अगर आपका पार्टनर आपकी किसी गलती को अनदेखा कर उस पर बात नहीं करता है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि उसे आपकी परवाह नहीं है। बल्कि इसका अर्थ यह होता है कि वो आपको वैसे ही स्वीकार करता है, जैसे आप हो।

हर पल साथ का अहसास
कोई भी काम करते वक्त या कहीं भी जाते वक्त अगर आपको इस बात का हमेशा अहसास रहता है कि आपका पार्टनर हर स्थिति में आपका साथ देगा और भरोसा करेगा तो यकीन मानिए कि उसे आपसे बहुत प्यार है। ऐसे में आप उसकी कुछ कमियों को अनदेखा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *