कपड़ों के जरिए भी फैल सकता है कोरोना, बाहर से लौटने के बाद तुरंत धोने चाहिए कपड़े

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और हम सभी अपने घरों में बंद हो गए हैं। लेकिन किराने का सामान, दवाएं और जरूरत की अन्य चीजें लेने के लिए हमें थोड़ी देर के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है।

ऐसे में सवाल यह है कि हाथ की सफाई करने के साथ ही क्या बाहर से आने के बाद आपको अपने कपड़े भी बदलने चाहिए? चूंकि कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या कपड़ों से भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है।

इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कोविड-19 कपड़े पर पनपता है या नहीं। लेकिन यह कई अलग-अलग सतहों पर जीवित रहता है। जैसे कि यह कार्डबोर्ड पर 24 घंटे जबकि प्लास्टिक और स्टील की सतह पर 3 दिन तक जीवित रह सकता है। हालांकि कपड़े पोरस मैटेरियल के अंतर्गत आते हैं लेकिन इनसे कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने की संभावना कम होती है।

लेकिन यदि आपके कपड़ों पर ड्रॉपलेट्स पड़े हैं या संक्रमित सतह को साफ करने के बाद उसी हाथ से कपड़े, नाक या मुंह को छूने से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना होती है। चूंकि इलाज से बेहतर बचाव होता है इसलिए बाहर से आने के बाद कपड़े बदल लेने चाहिए।

​बाहर से आने के बाद कोविड-19 से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
    भीड़भाड़ वाली जगहों से घर वापस लौटने के बाद अपने कपड़े बदलने चाहिए।
    यदि आपने खंभे, दीवार या किसी ऐसी सतह को छूआ है जिसे बहुत से लोग छूते हैं तो आपको हाथ धोने के साथ ही कपड़े भी बदल लेने चाहिए।
    अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति खांसता या छींकता हो तो आपको अपने कपड़े बदल लेने चाहिए।
    कपड़े बदलने से पहले और कपड़े बदलने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करना चाहिए।
    यदि आपको संक्रमण का संदेह है तो अपने कपड़ों को अलग से गुनगुने पानी में नॉर्मल कीटाणुनाशक डालकर साफ करें।

ये सावधानियां आपको तभी बरतनी चाहिए जब आपको संदेह हो। इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोना वायरस कपड़ों पर जीवित रहता है। इसलिए हम यह नहीं कर सकते कि कोविड-19 कपड़ों के माध्यम से फैलता है या नहीं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *