कटिहार में बच्चों से भरी स्कूल की बस पलटी, 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल

पोठिया समेली 
कटिहार में पोठिया ओपी क्षेत्र के डूमर-पोठिया पीडब्ल्यूडी सड़क पर डूमर मोड़ के पास निजी विद्यालय की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस में सवार लगभग साठ से अधिक बच्चे जख्मी हो गये। बच्चों का इलाज समेली पीएचसी समेत अन्य जगहों पर कराया गया। सभी बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर बताये गये हैं। 

डूमर के सेंटजोसेफ स्कूल की बस विद्यालय में ढाई बजे छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोड़ने के लिए जा रही थी। बस डूमर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गयी। स्कूल के छोटे छोटे बच्चे दर्द से चिल्ला रहे थे। ग्रामीणों ने जख्मी बच्चों को समेली स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। कई बच्चों के अभिभावक पहुंचकर अपने अपने बच्चों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गये।

जख्मी बच्चों में सात वर्षीय वैष्णवी प्रिया, ग्यारह वर्षीय शशिराज, दस वर्षीय अरव कुमार पटेल, पन्द्रह वर्षीय सोनाली पटेल साकिन भंगहा, बारह वर्षीय ओम कुमार, आठ वर्षीय नमन कुमार ,सात वर्षीय अभिषेक जायसवाल, ग्यारह वर्षीय सादगी शिवम, नौ वर्षीय सुप्रिया कुमारी, आठ वर्षीय पायल कुमारी, छह वर्षीय अपेक्षा कुमारी, चार वर्षीय अक्षित कुमार, छह वर्षीय पीहू कुमारी सभी साकिन पोठिया, अनिश  रंजन नोहानी करीब पांच दर्जन बच्चे जख्मी हो गये। स्कूल के प्राचार्य फादर आरसीसी तिर्की, सहायक प्राचार्य गबरेल कुल्लू से पूछे जाने पर बताया कि स्कूल छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जाने के क्रम में घटना हुई है। स्कूल बस में करीब साठ विभिन्न वर्ग के बच्चे सवार थे। ओपी अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि लगभग बच्चे सुरक्षित हैं करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर हैं। जिनका उपचार अभिभावकों द्वारा अन्यत्र अस्पताल में कराया जा रहा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *