ओशो की शिष्या मां आनंद शीला के रोल में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अमेरिका के मशहूर टॉक शो दि एलन डिजेनेरेस में नज़र आईं. वे शो में अपनी नई हॉलीवुड फिल्म ''इसंट इट रोमांटिक'' को प्रमोट करने पहुंची थीं. शो पर प्रियंका ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वे जल्द ही मां आनंद शीला के जीवन पर आधारित एक प्रोजेक्ट में नज़र आ सकती हैं.

इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं बैरी लेविनसन के साथ एक फीचर तैयार कर रही हूं. बैरी अमेरिका के नामी डायरेक्टर हैं. हम स्क्रिप्ट को मा शीला के नज़रिए से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत में जन्मीं मां शीला एक आध्यात्मिक गुरु रही हैं. वे ओशो के बेहद करीब रहीं और उन्हें कुटिल महिला के तौर पर देखा जाता है. उन्होंने अमेरिका में एक कल्ट स्थापित किया था. मुझे नहीं पता कि आपने उनके बारे में कितना सुना है. मैं इस प्रोजेक्ट में एक्टिंग करने वाली हूं. साथ ही इसमें प्रोड्यूसर की भूमिका के तौर पर भी नज़र आऊंगी.

भगवान श्री रजनीश की पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर शीला के पास अमेरिका में ओरेगॉन के वास्को काउंटी में रजनीशपुरम आश्रम को संभालने का जिम्मा था. 1985 में मां शीला पर मर्डर का आरोप लगा था. इसके अलावा 1984 में घटित हुए बायोटेरर अटैक में उनके शामिल होने के आरोप थे. मां शीला को फेडेरल जेल में 20 साल की सज़ा सुनाई गई थी. हालांकि वे 39 महीनों बाद से ही पेरोल पर हैं.

इससे पहले नेटफ्लिक्स की ओशो पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ''वाइल्ड वाइल्ड कंट्री'' सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं आमिर खान भी ओशो की ज़िंदगी पर आधारित एक फिल्म करना चाहते हैं. आलिया भट्ट भी मां आनंद शीला का किरदार निभाने की इच्छा जता चुकी हैं.

गौरतलब है कि प्रियंका बॉलीवुड में फरहान अख्तर के साथ एक फिल्म कर रही हैं. इस फिल्म का नाम द स्काई इज़ पिंक है. फिल्म दिल्ली की मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के बारे में है जिनकी एक डिसऑर्डर के चलते 18 साल की उम्र में ही मौत हो जाती है. फिल्म में आयशा का किरदार जायरा वसीम  निभाने जा रही हैं. इस फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *