ऑटो ड्राइवर पिता ने लगाया सपनों को पंख, अंडर 16 टीम में सिलेक्ट हुई नगमा

बेंगलुरु 
7 जनवरी 2019 का दिन नगमा अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगी। इसी दिन 15 साल की नगमा की जिंदगी में अहम उपलब्धि जो जुड़ गई। उस दिन सोकर उठते ही नगमा को पता चला कि उन्हें कर्नाटक की अंडर 16 गर्ल्स टीम में सिलेक्ट कर लिया गया है। खबर मिलते ही नगमा की खुशी का ठिकाना नहीं था। यह उनके लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा था।

ऑटो ड्राइवर हैं पिता, आसान नहीं था सफर 
जोनल लेवल तक खेल चुकीं नगमा के लिए यह सफर आसान नहीं था। उनके पिताजी ऑटो चलाते है, घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन नगमा को उनके सफर में अबतक घरवालों का पूरा साथ मिला। नगमा के पिता रहमान शरीफ को जब अपनी बच्ची के खेल के प्रति जनून के बारे में पता लगा तो उन्होंने पैसों का परवाह किए बिना उसका दाखिला कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट (KIOC) में करवा ही दिया। फिर वहां से नगमा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इंस्टिट्यूट में नगमा को कोच के रूप में इरफान सैत मिले। इरफान नगमा की तेज गेंदबाजी से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने नगमा के साथ-साथ उनके दोनों भाईयों को भी फ्री कोचिंग देने शुरू कर दिया। इरफान बताते हैं कि नगमा काफी मेहनत करती हैं और एक दिन भी ट्रेंनिंग मिस नहीं होने देतीं। इरफान नगमा को जल्द से जल्द स्टेट टीम मे खेलते देखना चाहते हैं। नगमा से जुड़े कई किस्सों में से एक बताते हुए इरफान ने कहा, 'अंडर-16 की टीम में सिलेक्ट होने से पहले नगमा ने इंग्लैंड की टीम के साथ क्रिकेट खेला था। तब इंग्लैंड के खिलाड़ी उन्हें गेंदबाजी करता देख दंग रह गईं थीं।' बता दें कि नगमा फिलहाल पुडुचेरी में हैं और 11 जनवरी से शुरू हो रहे 30 ओवर के मैचों का हिस्सा हैं। इरफान बताते हैं कि अंडर 16 में सिलेक्शन के लिए 90 लड़कियां आई थीं, जिनमें से 15 को सिलेक्ट किया गया। नगमा उनमें से एक हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *