ऐपल ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता MacBook और पावरफुल आईपैड

ऐपल ने भारत में अपना सबसे सस्ता मैकबुक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए मैजिक कीबोर्ड के साथ MacBook Air का नया वेरियंट लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक नए मैकबुक एयर में बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 80 प्रतिशत तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स दिए गए हैं। मैकबुक एयर के नए वेरियंट की शुरुआती कीमत 92,990 रुपये है और ये भारत में सेल के लिए जल्द ही उपलब्ध होंगे।

मौजूदा जनरेशन से दोगुना तेज मैकबुक एयर के नए वेरियंट में 256GB स्टोरेज दी गई है जो मौजूदा रेंज की तुलना में दोगुनी है। मैकबुक एयर में 13 इंच रेटिना डिस्प्ले, टच आईडी और बड़ा टैचपैड दिया गया है। ऐपल ने पहली बार मैकबुक में क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। मैकबुक में 1.2GHz क्वाड-कोर कोर i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। नया मैकबुक एयर मौजूदा जेनरेशन से दोगुना तेज है।

ऐपल ने सबसे पावरफुल आईपैड भी किया लॉन्च
ऐपल ने भारत में अपना सबसे पावरफुल आईपैड भी लॉन्च किया है। ऐपल का दावा है कि iPad Pro ज्यादातर विंडोज पीसी लैपटॉप से तेज है। नया आईपैड प्रो दो डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया गया है। आईपैड प्रो 11 इंच और 12.9 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है। इस आईपैड में A12Z बायॉनिक चिप दी गई है। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ LiDAR स्कैनर दिया गया है।

नए आईपैड प्रो की कीमत और खूबियां
11 इंच और 12.9 इंच आईपैड प्रो सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 11 इंच आईपैड प्रो के वाई-फाई मॉडल की कीमत 71,900 रुपये है। वहीं वाई फाई+ सेल्युलर मॉडल की कीमत 85,900 रुपये है। 12.9 इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। वहीं इसके वाई फाई+सेल्युलर मॉडल की कीमत 1,03,900 रुपये है। नए आईपैड में 8 कोर GPU के साथ A12Z बायॉनिक चिपसेट दिया गया है जो इसे ऐपल का सबसे पावरफुल iPad बनाते है। ऐपल का कहना है कि सिंगल चार्ज पर नया आईपैड 10 घंटे का बैकअप देता है। इसके अलावा इसमें 12MP वाइड कैमरा और 10MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *