ऐक्‍ट्रेस सोनालिका जोशी यानी माधवी भिड़े की बिल्डिंग सील

भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामले लोगों की चिंता का विषय बने हुए हैं। अब खबर है कि 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' फेम ऐक्‍ट्रेस सोनालिका जोशी यानी माधवी भिड़े की मुंबई के कांदिवली ईस्‍ट स्थित बिल्‍डिंग को सील कर दिया गया है।

बिल्‍डिंग को तब सील किया गया जब यहां रहने वाला एक शख्‍स टेस्‍ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऐक्‍ट्रेस ने खुद इस बात की पुष्टि की और कहा कि उनकी बिल्‍डिंग 27 मार्च से सील है।

बाघा की बिल्डिंग भी सील
बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि पॉप्‍युलर शो के एक और ऐक्‍टर तन्मय वेकारिया यानी 'बाघा' की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया है। बताया गया कि कांदिवली स्थित उनकी बिल्डिंग में 3 लोग ऐसे पाए गए जो कोरोना से संक्रमित थे।

सिक्‍यॉरिटी बॉय पहुंचा रहे सामान
वेकारिया के मुताबिक, पूरी बिल्डिंग को मंगलवार से 14 दिनों तक के लिए सील किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बिल्डिंग के किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक है और यहां के सिक्यॉरिटी बॉय जरूरत के सामान लाने-पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

संक्रमित लोगों का चल रहा इलाज
तन्मय ने आगे बताया कि जिन तीन लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। उन लोगों का सेवन हिल्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *