एयर एशिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद
जयपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले एयर एशिया के एक विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। गनीमत रही कि फ्लाइट तब तक हैदराबाद पहुंच चुकी थी। फ्लाइट की हैदराबाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

विमान में 70 यात्री मौजूद थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया गया कि तकनीकी दिक्कत विमान के फ्यूल टैंक में आई थी। हालांकि पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि हैदराबाद में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण दो महीने बंद रहने के बाद घरेलू उड़ान सेवा सोमवार को ही बहाल हुई है।

हैदराबाद में 19 फ्लाइट्स को लैंडिंग और 19 को टेकऑफ की इजाजत
फ्लाइट ऑपरेशंस से पहले तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हैदराबाद हवाई अड्डे से 19 विमान उड़ान भरेंगे और इतने ही यहां उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *