एयरटेल लाया खुशखबरी, अब ATM से रिचार्ज

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी से घरों में रहने को कहा गया है। ऐसे में डिजिटल कनेक्टिविटी बनी रहे इसके लिए भारती एयरटेल नए रिचार्ज ऑप्शंस अपने यूजर्स के लिए लेकर आया है। एयरटेल की ओर से अनाउंस किया गया है कि ग्राहक अपने प्रीपेड नंबर अब एटीएम मशीन्स, ग्रोसरी स्टोर्स और फार्मेसी स्टोर्स से भी रिचार्ज करवा सकेंगे। इस तरह बिना परेशान हुए यूजर्स अपना नंबर आसानी से रिचार्ज कर पाएंगे।

भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने नया रिचार्ज ऑप्शन अपने ग्राहकों को दिया है। एयरटेल सीईओ ने कहा, 'लॉकडाउन के चलते रिटेल स्टोर्स 14 अप्रैल तक बंद हैं और ऐसे में ढेरों ग्राहकों को रिचार्ज खत्म होने के बाद परेशान होना पड़ रहा है।' उन्होंने कहा, 'यूजर्स को बिना किसी परेशानी के एयरटेल कनेक्टिविटी मिलती रहे, इसके लिए एयरटेल ने एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप की है और उनके एटीएम से अब रिचार्ज करवाया जा सकेगा।'

बिग बाजार-अपोलो से पार्टनरशिप
एयरटेल ने बिग बाजार ग्रोसरी स्टोर्स और अपोलो फार्मेसी के साथ पार्टनरशिप कर रिचार्ज की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाई है। गोपाल ने कहा कि एयरटेल के सभी कस्टमर्स ऑनलाइन नहीं हैं और इंटरनेट सेवाओं की मदद से रिचार्ज नहीं करवा पाते। ऐेसे में भारत की बड़ी आबादी और एयरटेल यूजरबेस को दिक्कत न हो, इसके लिए नए विकल्प दिए जा रहे हैं। बता दें, लॉकडाउन के बाद रिलायंस जियो की ओर से भी एटीएम रिचार्ज की सुविधा सभी यूजर्स को दी गई है।

जियो यूजर्स को भी मिली सुविधा
जियो यूजर्स भी अब अपने प्रीपेड जियो नंबर को अलग-अलग बैंको के कुल 90 हजार ATM से रिचार्ज कर सकेंगे। यह स्पेशल सर्विस देने के लिए कंपनी ने 9 बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है। रिलायंस जियो की इस सर्विस को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ऐक्सिस बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिटी बैंक, डीसीबी बैंक, एयूएफ बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने अपने एटीएम पर उपलब्ध करा दिया है। बता दें, एयरटेल और जियो दोनों की ओर से लॉकडाउन के दौरान नए वर्क-फ्रॉम-होम प्लान भी यूजर्स को ऑफर किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *