एनएचएमएमआई में दी गई कैंसर के प्रति जागरूक रहने की जानकारी

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के संदर्भ में एनएचएमएमआई में शनिवार को महिला समारोह का आयोजन किया गया,समारोह में उपस्थित महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक रहने और दूसरी महिलाओं को भी जागरूक करने को कहा गया।
एनएचएमएमआई में महिला दिवस के अवसर पर नये भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ मौ रॉय ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महिलओं में होने वाले कैंसर के बारे में कहा कि इससे डरने की नहीं बल्कि लड?े की आवश्यकता है और यदि महिलांए स्वंय की स्कीनिंग स्वंय करें तो इसे जल्द चिन्हांकित किया जा सकता है। उन्होंने आज के खान-पान के अलावा महिलाओं में अल्कोहल और स्मोकिंग करने की चलन बढ?े लगी है जो कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देता है। महिलाएं अल्कोहल और स्मोकिंग से स्वंय को दूर रखें तो बेहतर है, इससे  उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। उन्होंने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को कैसे पहचाना जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *