एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए मोहम्मद हफीज का टेस्ट अब नेगेटिव आया, ट्वीट की मेडिकल रिपोर्ट

कराची 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन एक दिन बाद उनका परीक्षण नेगेटिव आया है। हफीज और वहाब रियाज इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए उन 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके कोविड-19 के लिए किए गए परीक्षण मंगलवार को पॉजिटिव आए थे। टीम को टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज के लिए रविवार को इंग्लैंड रवाना होना है। मोहम्मद हफीज ने बुधवार को टि्वटर पर स्पष्ट किया कि उनका और उनके परिवार के सदस्यों के परीक्षण नेगेटिव आए हैं और अपने दावे के सबूत में उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट भी पोस्ट की है।हफीज ने निजी तौर पर अपना और अपने परिवार का टेस्ट कराया और बुधवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''पीसीबी परीक्षण की कल की रिपोर्ट में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं दूसरी राय के तौर पर और अपने संतोष के लिए खुद ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ परीक्षण करवाने के लिए गया और हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अल्लाह हम सभी को सुरक्षित रखे।''

इससे पहले मोहम्मद हफीज पीसीबी द्वारा करवाए गए कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आए थे। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। साथ ही कहा था कि उनमें किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं और वह पूरी तरह से ठीक हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से खुद को आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने बताय कि पिछले दो हफ्तों से वह पूरी तरह से ठीक हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पाकिस्तान के 29 में से 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार की रात को तीन खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने का ऐलान किया था। वहीं, मंगलवार को जारी अपडेट के अनुसार सात और खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए जिनमें मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज जैसे सीनियर शामिल हैं। बाकी पांच खिलाड़ी काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनेन, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान और इमरान खान हैं। सोमवार को शादाब खान, हैदर अली और हारिस राऊफ पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तानी टीम को तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए 28 जून को ब्रिटेन रवाना होना है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *